JNU PhD Admission 2025: यहाँ से डाउनलोड करें अपना viva call letter | JNU PhD

JNU PhD Admission 2025 :जो लोग JNU से PhD करना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी ने PhD में दाखिले के लिए viva की तारीखें और merit list जारी करने का पूरा schedule बता दिया है. अगर आपने भी इसके लिए apply किया है, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Viva-Voce की तारीखें और तैयारी

 

अगर आपने PhD में दाखिले के लिए JNU में apply किया था, तो 25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के बीच आपका viva-voce होगा. यह viva बहुत ज़रूरी होता है और इसी के basis पर merit list बनती है. अगर आपके पास JRF है, तो आपका selection सिर्फ viva के performance पर होगा (100% weightage). अगर आपके पास JRF नहीं है, तो आपके NET/GATE score को 70% weightage और viva को 30% weightage दिया जाएगा. viva के लिए आपको अपने research proposal के साथ तैयार रहना होगा.

 

Admission के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

 

Viva के बाद जब आपका नाम merit list में आ जाए, तो आपको document verification के लिए बुलाया जाएगा. उस समय आपको ये सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपने साथ रखने होंगे:

  • 10वीं, 12वीं, Graduation और Post-Graduation की marksheet और certificate.
  • अगर आप SC/ST/OBC/EWS category से हैं, तो उसका certificate.
  • JRF का award letter, अगर आपके पास है.
  • आपका NET/GATE score card.
  • कोई भी एक valid photo ID proof.

 

Merit List और Admission का पूरा Schedule

 

Viva होने के बाद, merit list JNU की official admission website jnuee.jnu.ac.in पर जारी की जाएगी. इसका पूरा schedule कुछ इस तरह है:

  • पहली Merit List: यह 11 अगस्त 2025 को जारी होगी. इस list वाले candidates को 11 से 13 अगस्त के बीच online fees जमा करनी होगी. इनके लिए document verification 18 से 21 अगस्त तक चलेगा.
  • दूसरी Merit List: अगर पहली list में seats खाली रह जाती हैं, तो दूसरी list 29 अगस्त 2025 को आएगी. इसमें चुने गए candidates 29 से 31 अगस्त तक fees जमा कर सकते हैं.
  • तीसरी और Final List: अगर फिर भी कुछ seats खाली रहती हैं, तो तीसरी और आखिरी list 15 सितंबर को जारी होगी. इस list वाले candidates को 15 से 17 सितंबर तक fees भरनी होगी.
Read More  JKSSB JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें download और जानें परीक्षा से जुड़ी हर detail | JKSSB JE

आपको यह याद रखना चाहिए कि यह सभी तारीखें tentative हैं, यानी इनमें बदलाव हो सकता है. इसलिए आप JNU की official website पर check करते रहें. मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी.

 

Leave a Comment