NEET UG 2025: Counselling क्यों रुकी? जानें वजह और अब आगे क्या होगा | NEET UG 2025 Counselling

NEET UG 2025 Counselling: जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2025 का एग्जाम दिया था और West Bengal की medical and dental colleges में दाखिले का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए एक ज़रूरी ख़बर है. West Bengal Medical Counselling Committee (WBMCC) ने अचानक एक urgent notice जारी करके MBBS और BDS courses में admission की पूरी प्रक्रिया को रोक दिया है. यह notice तब आया है जब round 1 की seat allotment का result आने ही वाला था. इसकी वजह से हज़ारों students परेशान हैं. WBMCC ने अपने official notice में लिखा है कि, “The WB NEET UG Medical Dental 2025 Counselling/Admission process has been kept in abeyance till further order.”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अचानक ऐसा क्यों हुआ?

 

यह फ़ैसला एकदम से लिया गया है. WBMCC ने जो notice जारी किया, उसमें कोई ख़ास reason नहीं दिया गया है. पर अगर हम पीछे देखें तो कुछ दिन पहले ही Calcutta High Court ने OBC reservation से जुड़े एक मामले में कुछ फ़ैसले दिए थे. इस मामले में, कोर्ट ने 140 OBC-A और OBC-B श्रेणियों के लिए आरक्षण को रद्द कर दिया था, जिस पर बाद में Supreme Court ने रोक लगा दी थी. इसी के बाद admissions को आगे बढ़ाने की इजाज़त मिली थी और WBJEEB को एक नई merit list जारी करने को कहा गया था. ऐसा लगता है कि इसी से जुड़ी कोई और दिक्कत आई हो जिसकी वजह से यह क़दम उठाना पड़ा है.

 

किन छात्रों पर पड़ा है असर?

 

इस sudden फ़ैसले से उन सभी 11,178 उम्मीदवारों पर सीधा असर पड़ा है, जिनका नाम revised provisional merit list में था. ये सब छात्र round 1 में choice filling कर चुके थे और 20 August को seat allotment result का इंतज़ार कर रहे थे. इसके बाद 21 से 23 August तक उनको colleges में जाकर reporting करनी थी. लेकिन अब सब कुछ रुक गया है.

Read More  CSIR UGC NET Final Answer Key: CSIR UGC NET की फाइनल Answer Key जारी, यहाँ Download करें. | CSIR UGC NET Answer Key

मुझे लगता है कि इस तरह से last moment पर किसी प्रक्रिया का रुकना बहुत ही frustrating होता है. बच्चों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं और फिर अचानक सब कुछ थम जाता है.

 

अब आगे क्या करना होगा?

 

जब तक कोई नई official notice नहीं आती, तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है. लेकिन कुछ बातें साफ हैं:

  • आपको WBMCC की official website पर लगातार नज़र रखनी होगी. कोई भी नया update वहीं आएगा.
  • जब भी new dates आएंगी, आपको उसी के हिसाब से आगे बढ़ना होगा.
  • Counselling के अगले rounds, यानी round 2 और mop-up rounds के लिए भी नया schedule जारी होगा.
  • अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो आप WBMCC के हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं.
    • फ़ोन नंबर: 033-23412600
    • ईमेल: wbmcc25@gmail.com

 

अभी बस patience रखना ही सबसे सही रहेगा, और official source से आने वाली हर ख़बर पर ध्यान देना होगा. अफवाहों पर भरोसा न करें.

 

Leave a Comment