असम NEET काउंसलिंग 2025: Round 1 का Result जारी, जानें आगे क्या करना है | Assam NEET Counselling

Assam NEET 2025 Counselling : जो भी बच्चे NEET UG 2025 में पास हुए थे और Assam में MBBS या BDS में दाखिला चाहते हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर है. Directorate of Medical Education (DME) Assam ने पहले राउंड की counseling के लिए seat allotment का result जारी कर दिया है. ये रिजल्ट DME Assam की official website पर आया है, जिसे आप dme.assam.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन तारीखों का ध्यान रखना है?

 

यह seat allotment provisional है. इसका मतलब है कि अभी आपको सिर्फ सीट मिली है, एडमिशन पक्का नहीं हुआ है. जिन भी बच्चों को सीट मिल गई है, उन्हें 22 और 23 अगस्त 2025 को अपने-अपने colleges में जाकर report करना होगा. PWD (Persons with Disability) candidates के लिए एक अलग तारीख है. उन्हें 20 अगस्त 2025 को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में अपने certificates की verification करवानी होगी.

 

कैसे देखें अपना Result?

 

अपना seat allotment result देखने का तरीका बहुत ही आसान है:

  • सबसे पहले, DME Assam की official website dme.assam.gov.in पर जाएँ.
  • होमपेज पर, आपको “Latest” section में “Admission Notice – UG/PG/Others” का लिंक दिखेगा.
  • उस पर क्लिक करने के बाद “Admission_Notice_NEET_UG_2025 (1st online counselling)” लिंक को चुनें.
  • एक PDF फाइल खुल जाएगी जिसमें सारे सिलेक्ट हुए candidates के नाम और details होंगी.
  • आप इस list में अपना NEET UG 2025 roll number या नाम search कर सकते हैं.

 

कॉलेज में Admission के लिए जरूरी Documents

 

जब आप कॉलेज में report करने जाएंगे, तो आपको कुछ जरूरी documents साथ ले जाने होंगे. इन्हें original और इनकी कम से कम दो photocopies भी साथ रख लें.

  • NEET UG 2025 Admit Card और Score Card.
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पासिंग certificate.
  • Assam का Domicile certificate.
  • अगर कोई reservation category (जैसे SC, ST, OBC, PwD) है, तो उसका valid certificate.
  • Income certificate (अगर कोई fee exemption चाहते हैं).
  • एक valid photo ID जैसे Aadhaar Card.
  • Seat allotment letter.
Read More  CUET UG 2025 Result: CUET UG 2025 का रिजल्ट आ गया है, जानें अपना स्कोरकार्ड | CUET UG Result

जब आप सारे documents जमा कर देंगे, तो आपको Rs 25,000 की fees भी जमा करनी होगी. इसके बाद ही आपका admission final माना जाएगा.

 

Leave a Comment