Placement Camp News : जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में 14 अगस्त को एक बड़ा Placement Camp लग रहा है. यह camp सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा. यह camp उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जो Security Guard या Security Supervisor की नौकरी देख रहे हैं.
किन पदों पर होगी भर्ती और कितनी मिलेगी सैलरी.
इस Placement Camp में दो मुख्य पदों पर भर्ती की जाएगी. Security Guard के लिए 340 पद खाली हैं और Security Supervisor के लिए 15 पद. Security Guard की सैलरी हर महीने 11,000 से 14,000 रुपये तक हो सकती है, वहीं Security Supervisor के लिए यह सैलरी 14,000 से 18,000 रुपये तक होगी. इन दोनों नौकरियों की working place रायपुर होगी.
योग्यता और उम्र की क्या शर्तें हैं.
इन नौकरियों के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं. Security Guard के लिए कम से कम 10वीं पास होना ज़रूरी है और उम्र 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. Security Supervisor के लिए graduation की degree होनी चाहिए और आपकी उम्र 24 से 40 साल के बीच हो. यह camp छत्तीसगढ़ सरकार के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
Placement Camp में कहां जाना है और क्या documents ले जाएं.
यह Placement Camp बेमेतरा के कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स में लग रहा है. आपको जॉइंट डिस्ट्रिक्ट ऑफिस कॉम्प्लेक्स के Room Number 65 में सुबह 11 बजे तक पहुंचना होगा. भर्ती के लिए कोई फीस नहीं लगेगी. आपको अपने सभी ज़रूरी documents जैसे कि educational certificates, mark sheets, जाति प्रमाण पत्र (if applicable), Aadhaar Card, निवास प्रमाण पत्र, और 2 passport size photos साथ लेकर जाना चाहिए. इन सभी documents की photo copy और original copies दोनों ही साथ रखें.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।