Rajasthan NEET UG Counselling : राजस्थान के NEET UG Candidates और उनके घरवालों का इंतज़ार आज खत्म हो रहा है. Medical और Dental College में Admission के लिए पहले Round की Seat Allotment का Result आज आने वाला है. मुझे पता है कि सब बहुत बेचैन होंगे यह जानने के लिए कि कौन सा College मिला है. SMS Medical College, Jaipur की Counselling Board आज ये Result जारी करेगी. Result आने के बाद आगे क्या करना है और कौन से documents ज़रूरी हैं, यह सब मैं आपको बता रहा हूँ.
Result कैसे देखें?
Result देखने के लिए आपको कुछ आसान Steps follow करने होंगे.
- सबसे पहले official website
rajugneet2025.com
पर जाएं. - होमपेज पर आपको ‘Round 1 Seat Allotment Result 2025’ का Link दिखेगा, उस पर Click करें.
- अपना Application Number और Password डालकर Login करें.
- Result आपके सामने आ जाएगा. आप देख सकते हैं कि आपको कौन सा College और Course Allot हुआ है.
- Allotment Letter ज़रूर Download करके Print कर लें, यह आगे काम आएगा.
Reporting के लिए ज़रूरी Documents
Result आने के बाद, अगर आपको कोई Seat मिलती है, तो आपको 19 से 24 अगस्त के बीच College में जाकर Reporting करनी होगी. इस दौरान आपको कुछ बहुत ज़रूरी documents अपने साथ ले जाने होंगे. इन्हें अभी से तैयार करके रख लीजिए:
- Allotment Letter
- NEET UG 2025 Admit Card और Scorecard
- 10वीं और 12वीं की Marksheet और Certificate
- आपका Domicile Certificate (अगर आप राजस्थान के निवासी हैं)
- Caste Certificate (अगर आप आरक्षित श्रेणी में हैं)
- Passport Size Photos (जो आपने Application Form में लगाई थी)
- कोई भी Photo ID Proof, जैसे Aadhaar Card.
आगे क्या करना है?
अगर आपको Seat मिल जाती है, तो आपको तय समय के अंदर college में जाकर fees जमा करनी होगी और अपने documents को verify कराना होगा. यह सबसे ज़रूरी है, क्योंकि अगर आप समय पर नहीं पहुंचते हैं, तो आपकी allotted seat cancel हो जाएगी. इस साल 5,668 MBBS और 1,442 BDS seats के लिए यह Counselling हो रही है, इसलिए competition बहुत ज़्यादा है. मेरी तरफ से सभी Candidates को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।