NEET UG counselling 2025: मध्य प्रदेश में NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट आज आ गया है. जिन भी बच्चों ने MBBS और BDS कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई किया था, वो अपना नाम allotment list में देख सकते हैं. ये खबर उन सभी के लिए बहुत अहम है जो डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं. मैं आपको बता दूँ कि ये जो सीट allot हुई हैं, वो आपकी NEET में आई rank, आपके भरे हुए कॉलेज की पसंद और जो reservation rules हैं, उन्हीं के हिसाब से हुई हैं.
रिजल्ट देखने का सबसे आसान तरीका
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको DME (Directorate of Medical Education), Madhya Pradesh की official वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको ‘allotment list’ का लिंक दिखेगा. उस पर click करके आप अपनी allotment status चेक कर सकते हैं. अपना Roll Number और बाकी जानकारी डाल कर आप अपनी सीट allotment letter download कर सकते हैं. याद रखिएगा, इसे download करके print out निकाल लेना बहुत ज़रूरी है.
अब आगे क्या करना है?
जिन बच्चों को सीट मिल गई है, उन्हें 19 अगस्त से 23 अगस्त तक अपने allotted कॉलेज में जाकर दाखिला लेना है. ये काम खुद जाकर करना होगा, वो भी जरूरी documents के साथ. इस दौरान आप चाहें तो seat upgrade का option भी चुन सकते हैं. अगर आपको कोई सीट allot नहीं हुई या फिर आप अपनी allotment से खुश नहीं हैं, तो आप दूसरे round की counselling में हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप इस round की सीट छोड़ना चाहते हैं, तो 19 अगस्त से 24 अगस्त के बीच ऑनलाइन resignation या seat cancellation कर सकते हैं.
कितनी सीटें थीं इस बार?
इस साल, मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS के लिए कुल 2,638 सीटें और प्राइवेट कॉलेजों में 2,200 सीटें थीं. इसके अलावा, BDS कोर्स के लिए 1,170 सीटें थीं, जो सिर्फ प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में थीं. ये सीटें अलग-अलग category जैसे All India Quota (AIQ), Government of India (GOI) quota, Persons with Disability (PWD), Sainik, Freedom Fighters (FF) और Government Schools (GS) के हिसाब से बांटी गई हैं.
यह पूरी प्रक्रिया बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए. सही वक्त पर सही जगह पहुंचना और सारे documents अपने साथ रखना बहुत ज़रूरी है. कोई भी गड़बड़ी हुई तो आपका दाखिला खतरे में पड़ सकता है. इसलिए dme.mponline.gov.in पर दिए गए सारे निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।