SSC CGL 2025: एडमिट कार्ड के साथ कौन से Documents हैं ज़रूरी, यहां देखें पूरी लिस्ट | Documents for Exam

SSC CGL 2025 Admit Card : SSC CGL 2025 Tier 1 का एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. Staff Selection Commission (SSC) ने CGL परीक्षा 2025 के लिए Admit Card जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, वो अब अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. Admit Card 9 अगस्त से जारी होना शुरू हो गए हैं और exam 13 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

SSC CGL का Admit Card कैसे डाउनलोड करें.

 

Admit Card डाउनलोड करने का तरीका बहुत सीधा है. सबसे पहले आपको अपनी region की SSC वेबसाइट पर जाना होगा. जैसे अगर आप UP से हैं तो Central Region (ssccr.nic.in) की वेबसाइट पर जाएं. वहां होमपेज पर आपको ‘Admit Card’ का एक Tab दिखेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आप SSC CGL Tier 1 Exam 2025 के Admit Card के लिंक पर क्लिक करें. फिर वहां आप अपना Registration Number, Roll Number और Date of Birth डालकर Admit Card डाउनलोड कर पाएंगे.

 

Admit Card पर क्या-क्या जानकारी मिलेगी.

 

Admit Card सिर्फ एक पेपर नहीं है, इसमें आपकी परीक्षा से जुड़ी बहुत ज़रूरी जानकारी होती है. इस पर आपका नाम, रोल नंबर, फोटो और signature के साथ-साथ exam date, exam center का पूरा पता और reporting time जैसी सभी details लिखी होंगी. आपका Admit Card आपके exam date से करीब 4 दिन पहले ही जारी किया जाएगा. इसलिए, आप अपनी exam date के हिसाब से ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे.

 

Read More  UPHESC भर्ती: 5775 में से सिर्फ 4213 को नौकरी | UPHESC Recruitment Result

Exam के लिए ज़रूरी बातें और documents.

 

Exam देने जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. आपको अपना Admit Card प्रिंट करके ले जाना है, साथ में एक valid original photo ID भी होनी चाहिए. आप Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID Card, Driving License, या Passport में से कोई भी एक ID ले जा सकते हैं. यह भी ध्यान रखें कि आपके ID Card और Admit Card पर आपका नाम और Date of Birth एक जैसी होनी चाहिए. अगर कोई discrepancy हो तो फौरन SSC के regional office से contact करें. साथ ही, 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ रख लें. ये सारी चीजें पहले से तैयार कर लें ताकि exam के दिन कोई टेंशन ना रहे.

 

Exam Postpone होने की अफवाहों पर ध्यान न दें.

 

बहुत से उम्मीदवार इस बात को लेकर परेशान हैं कि कहीं Exam Postpone तो नहीं होगा. कुछ जगह प्रदर्शन और पिछली कुछ परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की वजह से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन SSC ने साफ कर दिया है कि Tier 1 का Exam तय तारीखों यानी 13 से 30 अगस्त 2025 तक ही होगा. इसलिए इन अफवाहों पर ध्यान न देकर अपनी तैयारी पर पूरा focus करना ही सबसे बेहतर रहेगा. SSC कोई भी ऑफिशियल Notice अपनी वेबसाइट पर ही जारी करता है, इसलिए किसी और खबर पर भरोसा न करें.

Leave a Comment