MP NEET UG Allotment Result 2025 : नमस्कार दोस्तों, जो लोग NEET UG का exam देकर MBBS या BDS में admission लेना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश में NEET की counselling के पहले round का seat allotment result कल यानी 18 August 2025 को आ रहा है. मैं जानता हूँ कि आप सब बहुत परेशान होंगे कि result में क्या होगा, लेकिन परेशान होने से कुछ नहीं होगा. तो चलिए, मैं आपको बताता हूँ कि आप ये result कैसे check कर सकते हैं और इसके बाद आपको क्या-क्या करना होगा.
Result कैसे download करें
जैसे ही result आएगा, आप उसे online official website पर देख पाएंगे. यह एक PDF file के format में होगा.
- सबसे पहले, आपको Directorate of Medical Education (DME) की official website, dme.mponline.gov.in पर जाना होगा.
- website के homepage पर, आपको ‘Allotment list’ का एक link मिलेगा. उस पर click करें.
- यहां आपको पहले round का allotment result दिखेगा.
- आप इसे download करके अपना नाम और roll number search कर सकते हैं.
अगर आपका नाम इस list में है, तो आपको seat allot हो गई है.
आगे के Steps: Document Verification
अगर आपका नाम allotment list में आ गया है तो आपको अपने allot हुए college में जाकर admission confirm करना होगा. इसके लिए आपको 19 August से 23 August, 2025 तक का समय दिया गया है. इस दौरान आपको वहां जाकर अपने documents की verification करवानी होगी.
- Allotment letter का printout.
- NEET UG 2025 का admit card और scorecard.
- Class 10th और 12th की mark sheets और certificates.
- MP Domicile Certificate.
- Caste Certificate, अगर लागू हो.
- Income Certificate (EWS candidates के लिए).
- Passport-size photos.
- Aadhar Card या कोई और valid photo ID proof.
Document verification के बाद आपको fees जमा करनी होगी, जिसके बाद आपका admission पक्का हो जाएगा.
ये सारी जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद होगी. अगर किसी वजह से आपका नाम पहले round की list में नहीं आता है, तो परेशान न हों. आगे और भी rounds होंगे. बस अपना हौसला बनाए रखिए.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।