RRB NTPC Admit Card 2025: Exam Hall Ticket आ गया, ऐसे करें Download | RRB NTPC Admit Card

RRB NTPC Admit Card 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने Railway NTPC की परीक्षा के लिए apply किया है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खबर है. Railway Recruitment Board ने RRB NTPC UG के Admit Card जारी कर दिए हैं. बहुत से लोग इस exam के Admit Card का इंतजार कर रहे थे, तो अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. Admit Card के बिना आप exam hall में नहीं जा सकते, इसलिए इसे जल्दी से download कर लेना चाहिए. मैं आपको बताता हूं कि इसे कैसे download करना है और कुछ और जरूरी बातें भी बताऊंगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admit Card कैसे download करें?

 

Admit Card download करने का तरीका बहुत आसान है. आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इसे कुछ steps में download कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको अपने RRB Region की official website पर जाना होगा.
  • वहां CEN 06/2024 (NTPC-UG): E-Call Letter का link देखें और उस पर click करें.
  • इसके बाद आपको login करने के लिए अपना Registration Number और Date of Birth डालनी होगी.
  • Login करते ही आपका Admit Card screen पर आ जाएगा.
  • इसे download करके एक printout जरूर निकाल लें.

याद रखें, Admit Card सिर्फ online ही मिलेगा, इसे post से नहीं भेजा जाएगा.

 

Exam City और Exam की Dates

 

RRB ने Admit Card से पहले exam city की जानकारी भी दे दी थी, ताकि आप अपने सफर की planning कर सकें. RRB NTPC UG का exam 7 August से शुरू होकर 9 September 2025 तक चलेगा. आपको अपने Admit Card पर exam की date और city का नाम check कर लेना चाहिए. Admit Card आपकी exam date से 4 दिन पहले जारी किया जा रहा है. जैसे अगर आपका exam 21 August को है तो आप 17 August को अपना Admit Card download कर पाएंगे.

Read More  RRB NTPC Exam 2025: एग्जाम में जाने से पहले ये 5 बातें जान लो | RRB NTPC Exam Guidelines

 

साथ में ये Documents जरूर ले जाएं

 

Exam hall में जाने से पहले आपको कुछ जरूरी documents अपने साथ रखने होंगे.

  • आपके Admit Card का एक साफ printout.
  • एक original photo ID proof (जैसे Aadhaar Card, Driving License, Voter ID, PAN Card, Passport).
  • दो passport size photos जो आपने application form में लगाई थी.

अगर आप ये documents भूल जाते हैं, तो आपको exam में बैठने नहीं दिया जाएगा. इसलिए इन चीजों को पहले से ही pack करके रख लें. आखिरी moment में कोई गलती नहीं होनी चाहिए.

 

Leave a Comment