CLAT Revised Result 2025 : नमस्कार दोस्तों, जो लोग Law की पढ़ाई करके वकील बनना चाहते हैं, उनके लिए CLAT Exam बहुत जरूरी होता है. इस साल CLAT के result को लेकर बहुत confusion थी क्योंकि कुछ सवालों में गड़बड़ी थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के कहने पर इसका revised result आ गया है. यह बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि इससे कई students की rank में बदलाव आया है. तो चलिए, मैं आपको बताता हूं कि आप अपना updated score और rank कैसे देख सकते हैं और इसके बाद आगे का process क्या है.
Revised Scorecard कैसे download करें
Revised Scorecard download करना बहुत आसान है. आपको बस official website पर जाना है.
- सबसे पहले आप consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- अपनी registered mobile number और password डालकर login करें.
- login करते ही आपको अपना revised scorecard और rank दिखेगा.
- इसे download करके एक printout जरूर ले लें क्योंकि counselling के समय इसकी जरूरत पड़ेगी.
Counselling और Admission का Process
Revised result आने के बाद Counselling का process भी शुरू हो गया है. जिन students को counselling के लिए बुलाया गया है, उन्हें online register करना होगा.
- Counselling Registration: आपको registration fee pay करनी होगी, जो General category के लिए ₹30,000 है और SC/ST/OBC/EWS/PwD categories के लिए ₹20,000 है.
- NLU Preferences: Registration के बाद आपको अपनी पसंद के National Law Universities (NLUs) की list भरनी होगी. आप जितनी ज्यादा colleges की list भरेंगे, आपके selection के chances उतने ही बढ़ेंगे.
- Seat Allotment: NLU में seat allotment आपकी rank और आपकी पसंद के हिसाब से होगी.
Freeze, Float और Exit का मतलब
Counselling में seat मिलने के बाद आपके पास तीन options होते हैं, इन्हें समझना बहुत जरूरी है.
- Freeze: अगर आप अपनी allotted seat से खुश हैं तो इस option को चुनें.
- Float: अगर आप सीट रखना चाहते हैं लेकिन किसी बेहतर college के लिए अगले round में भी try करना चाहते हैं तो इस option को चुनें.
- Exit: अगर आप counselling process से बाहर निकलना चाहते हैं तो इस option को चुनें.
जिनको पहले कोई college नहीं मिला था, revised result से उनकी rank बेहतर हो सकती है. इसलिए एक बार जरूर check कर लें.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।