WBBSE SLST 2025 Admit Card: जानें कब, कहां और कैसे करें Download | SLST 2025 Admit Card

WBBSE SLST 2025 Admit Card : नमस्कार भाई लोग, जो लोग West Bengal में teacher बनना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. WBBSE SLST 2025 का Admit Card आ चुका है. आप सबने इस exam के लिए बहुत तैयारी की होगी और अब final step आ गया है. Admit Card के बिना तो आप exam दे नहीं सकते, तो इसे download करना और इसके बारे में सारी जानकारी रखना बहुत जरूरी है. तो चलिए, मैं आपको बताता हूँ कि इसे कैसे download करना है, exam कब है और क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admit Card ऐसे download करें

 

Admit Card download करने का तरीका बहुत आसान है. आप official website पर जाकर कुछ steps follow करके इसे download कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप official website, www.westbengalssc.com पर जाएं.
  • Homepage पर आपको ‘Provisional Admit Cards for 2nd SLST (AT)(IX-X and XI-XII), 2025’ का link मिलेगा. उस पर click करें.
  • यहां आपको अपनी login details डालनी होंगी. जैसे कि आपका Candidate ID, Mobile Number, और User ID.
  • login करने के बाद आपका Admit Card screen पर आ जाएगा.
  • इसे download करके एक printout जरूर निकाल लें.

Admit Card पर अपनी सारी details जैसे नाम, photo, signature और exam center की जानकारी अच्छे से check कर लें. अगर कुछ गलत लगे तो तुरंत board को बताएं.

 

Exam की Dates और Timing

 

WBBSE SLST का exam दो अलग-अलग दिन पर होगा.

  • 7 September 2025 को Classes 9 और 10 (Secondary) के लिए exam होगा.
  • 14 September 2025 को Classes 11 और 12 (Higher Secondary) के लिए exam होगा.
Read More  UPSC CSE Mains Admit Card: एडमिट कार्ड आ गए, ऐसे करें डाउनलोड | UPSC Admit Card 2025

दोनों ही exams दोपहर 12 noon से 1:30 pm तक एक ही shift में होंगे. आपको exam center पर 11 am तक पहुंचना होगा, क्योंकि 11:45 am के बाद gate बंद हो जाएगा.

 

Exam Pattern और Vacancies की जानकारी

 

इस exam में कुल 35,726 Assistant Teacher के posts पर भर्ती हो रही है. Selection का process Written Exam और Interview पर based है. Written exam में 60 marks के 60 multiple-choice questions (MCQs) होंगे. ये exam 90 minutes का होगा और सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कोई negative marking नहीं है.

 

 

Leave a Comment