SSC Exam Date 2025: इन परीक्षाओं की तारीखें बदलीं, नया शेड्यूल देखें | SSC Exam Date 2025

SSC Exam Date 2025: दोस्तों, जो भी लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कुछ ज़रूरी बदलाव किए हैं. SSC ने अपनी कुछ परीक्षाओं की तारीखें बदल दी हैं. जिन लोगों ने SSC Phase 12 और Stenographer की परीक्षा दी थी, उनके लिए ये खबर बहुत ज़रूरी है. ये बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि किसी भी एग्जाम की तारीख आपस में न टकराए. मैं आपको बताऊंगा कि किन-किन एग्जाम्स की तारीखें बदली हैं और अब वो कब होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन-किन एग्जाम्स की तारीखें बदली हैं?

 

SSC ने दो अलग-अलग परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है.

  • SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024: इसका स्किल टेस्ट अब 27 अगस्त, 2025 को होगा. पहले यह 22 अगस्त को होना था.
  • SSC Selection Post Examination, Phase-XII, 2024: इसका स्किल टेस्ट 28 अगस्त, 2025 को होगा, जबकि पहले यह 23 अगस्त को होना था.

ये बदलाव खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए किए गए हैं जो दोनों परीक्षाओं में बैठे थे. इससे उन्हें एक साथ दो एग्जाम्स देने की दिक्कत नहीं होगी. मेरा मानना है कि ये एक अच्छा फैसला है, क्योंकि इससे स्टूडेंट्स को तैयारी का भी थोड़ा और समय मिल जाएगा.

 

ऑफिशियल नोटिस कहाँ देखें?

 

SSC ने इन बदलावों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एक नोटिस जारी किया है. आप इस नोटिस को वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. नोटिस में साफ-साफ बताया गया है कि ये बदलाव किन कारणों से किए गए हैं. SSC हमेशा स्टूडेंट्स के हित में इस तरह के फैसले लेता है ताकि एग्जाम आसानी से और बिना किसी परेशानी के हो सकें.

Read More  डीऍमआरसी टेक्नीशियन भर्ती 2025: बिना परीक्षा सीधे मिलेगी नौकरी | DMRC Jobs 2025

 

तैयारी कैसे करें?

 

अब जब आपको नई तारीखें पता चल गई हैं, तो आपको अपनी तैयारी की strategy में भी थोड़ा बदलाव करना चाहिए. आपके पास अब कुछ और दिन हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी तैयारी को और मज़बूत करने के लिए कर सकते हैं.

  • Revision पर ध्यान दें: जितना पढ़ा है, उसे बार-बार रिवाइज करें.
  • Practice करें: Stenographer के लिए टाइपिंग स्पीड और accuracy पर ज़्यादा ध्यान दें.
  • Mock Test दें: रोज़ एक Mock Test देकर अपनी तैयारी को परखें और टाइम मैनेजमेंट सीखें.

ये बदलाव सभी स्टूडेंट्स के लिए हैं, इसलिए सभी को इसका फायदा उठाना चाहिए. अपनी मेहनत जारी रखें और नई तारीखों के हिसाब से अपनी तैयारी को पूरा करें. उम्मीद है कि आप सब इसमें सफल होंगे.