NEET UG 2025: फॉर्म भरने से पहले Aadhaar में ये गलती सुधार लें | NEET UG 2025 Registration

NEET UG 2025 Registration: दोस्तों, NEET UG 2025 का फॉर्म भरने की तैयारी शुरू हो चुकी है. NTA ने सभी स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत ज़रूरी नोटिस निकाला है. अगर आप भी NEET का एग्जाम देने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है. NTA ने कहा है कि फॉर्म भरने से पहले आप सब अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें. ये बहुत ज़रूरी है क्योंकि रजिस्ट्रेशन के वक़्त आपका नाम, जन्मतिथि और बाकी डिटेल्स आपके 10वीं क्लास की मार्कशीट से मिलनी चाहिए. अगर आपके आधार में कोई गलती है, तो उसे अभी ठीक करवा लें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Aadhaar और APAAR ID क्यों ज़रूरी हैं?

 

NTA ने कहा है कि NEET UG 2025 के लिए आधार कार्ड को अपडेट करना बहुत ज़रूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने पहले आधार नंबर नहीं दिया था. यह वेरिफिकेशन प्रोसेस को आसान बनाता है. हालाँकि, NTA ने यह भी साफ किया है कि APAAR ID (जिसे पहले Academic Bank of Credits ID कहते थे) फ़िलहाल अनिवार्य नहीं है. आप बिना APAAR ID के भी NEET UG 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इसे बनवा लेते हैं तो यह आगे चलकर आपके एकेडमिक रिकॉर्ड को एक जगह पर रखने में मदद करता है.

 

Aadhaar में क्या-क्या अपडेट कराना है?

 

अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें. यहाँ कुछ ज़रूरी बातें हैं जो आपको चेक करनी चाहिए:

  • आपका नाम आपके 10वीं क्लास के सर्टिफिकेट से बिल्कुल मैच करना चाहिए.
  • आपकी जन्मतिथि (Date of Birth) भी 10वीं के सर्टिफिकेट जैसी होनी चाहिए.
  • आपका फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए OTP उसी पर आएगा.
  • आपकी फोटो भी अपडेटेड होनी चाहिए, क्योंकि एग्जाम सेंटर पर facial recognition से पहचान की जाती है.
Read More  Rajasthan NEET UG Result 2025: Round 1 Allotment कल आएगा, जानें पूरी Details | NEET UG Result 2025

अगर आपको कोई भी बदलाव करना है, तो आप अपने नज़दीकी आधार सेंटर जा सकते हैं.

 

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

 

NEET 2025 का फॉर्म भरते वक़्त आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इनकी लिस्ट आप अभी से तैयार कर लें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो.

  • पासपोर्ट साइज़ और पोस्टकार्ड साइज़ फोटो (सफेद बैकग्राउंड में).
  • आपका सिग्नेचर.
  • आपके बाएं और दाएं हाथ के अंगूठे का निशान.
  • 10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट.
  • अगर आप किसी Reserved Category से हैं, तो उसका सर्टिफिकेट.

ये सारे डॉक्यूमेंट्स NTA द्वारा बताई गई साइज़ और फॉर्मेट में ही होने चाहिए. इसलिए फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

NEET UG 2025 का फॉर्म भरने का प्रोसेस बहुत जल्द शुरू होगा, तो मेरी सलाह है कि आप सभी ज़रूरी तैयारी अभी से कर लें. इससे आप बिना किसी टेंशन के फॉर्म भर पाएंगे.

 

Leave a Comment