SSC Stenographer Admit Card: अगर आपने SSC Stenographer का फॉर्म भरा था, तो आपके लिए अच्छी खबर है. Exam City Intimation Slip पहले ही आ चुकी थी, और अब Admit Card भी जल्द आने वाले हैं. कई बार लोग इन दोनों में confuse हो जाते हैं, तो मैं आपको बताता हूँ कि दोनों में क्या फर्क है और आपको आगे क्या करना है.
City Slip और Admit Card में क्या फर्क है?
जो City Intimation Slip आई थी, वो सिर्फ आपको यह बताने के लिए थी कि आपका एग्जाम किस शहर में है और किस तारीख को. यह इसलिए जारी की जाती है ताकि आप अपने सफ़र का इंतज़ाम पहले से कर सकें. पर ये slip लेकर आप एग्जाम देने नहीं जा सकते. Exam Hall में जाने के लिए आपको आपका Admit Card ही चाहिए होगा, जिसमें आपके exam center का पूरा पता, आपका Roll Number और बाकी जरूरी जानकारी होती है.
कैसे करें Admit Card Download?
Admit Card भी उसी SSC की official website पर आएगा जहाँ से आपने form भरा था. आपको बस नीचे दिए गए कुछ आसान steps को follow करना होगा.
- सबसे पहले SSC की official website पर जाएँ.
- अब आप अपनी region वाली वेबसाइट को चुनें. जैसे अगर आप UP के हैं, तो SSC Northern Region (NR) या Central Region (CR) की वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां पर आपको SSC Stenographer Admit Card Download का link मिलेगा, उस पर click करें.
- अपनी Registration ID और Date of Birth डालकर Log in करें.
- आपका Admit Card screen पर दिख जाएगा. उसे download कर लें और print out निकाल कर रख लें.
Exam का Pattern क्या है?
Stenographer का Exam दो हिस्सों में होता है.
- Tier 1 (CBT): यह एक online Computer-Based Test (CBT) होता है. इसमें 200 सवाल होते हैं और आपको दो घंटे का समय मिलता है. इसमें तीन विषय होते हैं: General Intelligence and Reasoning, General Awareness और English Language. हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर कटते हैं.
- Tier 2 (Skill Test): यह एक Skill Test होता है. इसमें आपको Shorthand की Dictation लेनी होती है, और फिर उसे कंप्यूटर पर Type करना होता है.
यह Admit Card Tier 1 के लिए है. इसे अपने साथ exam hall में ले जाना न भूलें, वरना आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।