BPSSC FRO Admit Card 2025: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें Download | BPSSC FRO

BPSSC FRO Admit Card 2025 : Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने Range Officer of Forest (FRO) की भर्ती परीक्षा के लिए admit card जारी कर दिया है. अगर आपने इस पद के लिए apply किया था, तो आप BPSSC की official website bpssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना admit card download कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 24 पदों को भरा जाएगा, जिसमें अलग-अलग categories (जैसे General, SC, ST, OBC) के लिए सीटें तय हैं. परीक्षा 24 August 2025 को होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admit Card कैसे Download करें

 

Admit card download करना बहुत आसान है. सबसे पहले, आपको BPSSC की official website bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा. होमपेज पर, ‘Forest Dept’ tab पर click करें. वहाँ आपको ‘FRO admit card 2025’ का link मिलेगा. उस पर click करके आप अपना registration number और date of birth डालकर login करें. Login करते ही आपका admit card स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे download कर लें और एक printout निकाल कर रख लें. अगर आप admit card download नहीं कर पा रहे हैं, तो आप 19 August 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक BPSSC office, 5 Harding Road, Patna से duplicate admit card ले सकते हैं.

 

Exam का Pattern और Negative Marking

 

यह परीक्षा दो papers में होगी.

  • Paper-1 General Hindi का होगा, जिसमें 50 सवाल आएंगे. यह 100 marks का होगा और इसे हल करने के लिए 1 घंटा मिलेगा. इस paper में पास होने के लिए 30% marks लाना जरूरी है, लेकिन इसके marks merit list में नहीं गिने जाएंगे. हर गलत जवाब पर 0.2 marks काटे जाएंगे.
  • Paper-2 General Studies और Aptitude Test का होगा, जिसमें 100 सवाल आएंगे. यह 300 marks का होगा और इसके लिए 2 घंटे मिलेंगे. इसमें हर गलत जवाब पर 0.3 marks काटे जाएंगे. इस paper में Indian History, Geography, Polity, Science, Current Affairs और Reasoning, Mathematics जैसे topics से सवाल पूछे जाएंगे.
Read More  ECL Apprentice Vacancy: ECL में 1123 Apprentice पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन! | ECL Apprentice Vacancy

 

Exam के दिन क्या ले जाएं और क्या न ले जाएं

 

Exam के दिन आपको समय से पहले centre पर पहुंचना जरूरी है. आपको admit card के printout के साथ एक valid original photo ID proof भी साथ ले जाना होगा, जैसे Aadhaar Card, Voter Card, Driving License, या Passport. इसके बिना आपको entry नहीं मिलेगी. इसके अलावा, mobile phones, bags, notes और किसी भी तरह के electronic devices लेकर जाना मना है.

इस वीडियो में SSC CGL परीक्षा के लिए 35 जरूरी नियमों के बारे में बताया गया है, जो किसी भी competitive exam के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. Must-Know 35 Rules for SSC Exam 2025 By Ankit Bhati Sir

Leave a Comment