CUET में कितना Score अच्छा है: DU, BHU, JNU में एडमिशन पक्का | Good CUET Score

CUET Score for DU, BHU, JNU: अगर आपने इस बार CUET का एग्जाम दिया है, तो आपके मन में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि आखिर किस नंबर पर Delhi University, BHU या JNU जैसे बड़े कॉलेजेस में एडमिशन मिलेगा. रिजल्ट तो आ गया, लेकिन कई लोगों को ये समझ नहीं आ रहा कि उनके नंबर अच्छे हैं या नहीं. तो चलिए, आज इस पर थोड़ी बात करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

आपका स्कोर कितना अच्छा है?

 

CUET में “अच्छा स्कोर” क्या होता है, ये समझना थोड़ा tricky है. क्योंकि यहां सीधा-सीधा मार्क्स नहीं, बल्कि नॉर्मलाइज़्ड स्कोर और पर्सेंटाइल देखा जाता है. आम तौर पर, अगर आपका स्कोर 700 से ऊपर है, तो इसे बहुत अच्छा माना जाता है. 650 से ऊपर का स्कोर भी बढ़िया है, जिससे आपको टॉप यूनिवर्सिटीज के अच्छे कोर्सेज़ में एडमिशन मिल सकता है. 400 से 649 तक का स्कोर एवरेज कहलाता है, जिससे आपको डिसेंट कॉलेज तो मिल जाएगा, लेकिन टॉप कॉलेज में थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

 

DU, BHU, JNU में एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिए?

 

देखिए, हर कॉलेज और कोर्स का कट-ऑफ अलग-अलग होता है. लेकिन एक अंदाज़ा ये है कि अगर आपको Delhi University के टॉप कॉलेज (जैसे Hindu College या Hansraj College) में पॉपुलर कोर्स जैसे B.Com (Hons.) या B.A. (Hons.) English में एडमिशन लेना है, तो आपका स्कोर 750 से 770 के बीच हो सकता है. इसी तरह BHU में B.Com (Hons.) के लिए 480 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जा रहा है, और B.Sc. (Hons.) के लिए 520 से ऊपर. JNU में विदेशी भाषाओं के लिए कट-ऑफ काफी हाई जाता है, अक्सर 90 पर्सेंटाइल से ऊपर.

Read More  BHU UG Admission: तीसरे राउंड का नतीजा आया, क्या आपको सीट मिली? | BHU UG Seat Allotment

 

Normalisation क्या बला है?

 

CUET का एग्जाम कई शिफ्ट्स में होता है, और हर शिफ्ट का पेपर अलग होता है. किसी का पेपर आसान होता है, तो किसी का मुश्किल. इस unfairness को दूर करने के लिए NTA Normalisation का तरीका अपनाता है. इसमें आपके raw marks को एक ही scale पर लाया जाता है. मान लीजिए, अगर आपकी शिफ्ट का पेपर मुश्किल था, तो भले ही आपके नंबर कम आए हों, लेकिन नॉर्मलाइज़ेशन से आपका स्कोर उन बच्चों के बराबर हो जाएगा जिन्होंने आसान पेपर में ज्यादा नंबर लाए थे. इसी नॉर्मलाइज़्ड स्कोर के आधार पर हर यूनिवर्सिटी अपनी मेरिट लिस्ट बनाती है.

 

आगे क्या करें?

 

अब जब आपका रिजल्ट आ गया है, तो सबसे पहले आप अपना नॉर्मलाइज़्ड स्कोर और पर्सेंटाइल देखें. इसके बाद जिस यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, उसकी official वेबसाइट पर जाकर उनके रजिस्ट्रेशन पोर्टल को चेक करें. Delhi University में एडमिशन के लिए CSAS Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होता है. अपने मनपसंद कोर्स और कॉलेज को प्राथमिकता के हिसाब से भरें. अगर आपका स्कोर अच्छा है, तो उम्मीद है कि आपको अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन ज़रूर मिलेगा.

 

Leave a Comment