Rajasthan Police Inspector Promotion : राजस्थान पुलिस में नौकरी कर रहे Sub-Inspectors के लिए एक अच्छी ख़बर है. पुलिस महानिदेशक, राजस्थान की तरफ़ से Sub-Inspector से Police Inspector के पद पर Promotion के लिए एक Eligibility List जारी की गई है. यह उन पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ा मौक़ा है, जो अपने करियर में अगला क़दम बढ़ाना चाहते हैं. यह लिस्ट उन योग्य Sub-Inspectors की है, जिन्होंने 5 साल की सर्विस पूरी कर ली है और जिनका रिकॉर्ड साफ़-सुथरा है.
Promotion Exam की तारीख़ और जगह
इस promotion के लिए Written Exam की तारीख़ें भी आ गई हैं. यह परीक्षा 30 और 31 August 2025 को जयपुर में आयोजित की जाएगी.
Selection Process और Exam Pattern
इस पद के लिए चयन लिखित परीक्षा, सेवा रिकॉर्ड और वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (Annual Performance Appraisal Report) के आधार पर होगा.
लिखित परीक्षा का Pattern
- Paper-1: General Studies: 100 नंबर का होगा, जिसमें इतिहास, भूगोल, संविधान और Current Affairs से सवाल पूछे जाएँगे.
- Paper-2: Law and Rules: यह पेपर भी 100 नंबर का होगा. इसमें IPC, CrPC, Evidence Act और राजस्थान पुलिस के नियमों से जुड़े सवाल होंगे.
दोनों ही पेपर 3-3 घंटे के होंगे.
Admit Card और ज़रूरी जानकारी
Admit Card जल्द ही राजस्थान पुलिस की Official Website पर जारी किए जाएँगे. उम्मीदवार अपने Registration Details का इस्तेमाल करके Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।