UPPSC RO/ARO Final Result 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने Review Officer (RO) और Assistant Review Officer (ARO) भर्ती परीक्षा 2023 का आख़िरी रिज़ल्ट जारी कर दिया है. यह उन नौजवानों के लिए एक बड़ी ख़बर है, जो लंबे समय से इस नतीजे का इंतज़ार कर रहे थे. यह भर्ती कुल 411 पदों के लिए निकाली गई थी और अब योग्य उम्मीदवारों की Final Selection List जारी हो गई है.
2023 के लिए कुल पद और रिज़ल्ट का Status
यह भर्ती कुल 411 पदों के लिए थी. इसमें अलग-अलग विभागों के लिए पद शामिल थे, जैसे UP Secretariat, UPPSC, और Board of Revenue.
पदों का Breakdown (Post-wise)
- Review Officer (RO)
- UP Secretariat: 322
- UP Public Service Commission: 9
- Board of Revenue, U.P.: 3
- Assistant Review Officer (ARO)
- UP Secretariat: 40
- UP Public Service Commission: 13
- Board of Revenue, U.P.: 23
- UP Public Service Commission (Accounts): 1
जिन उम्मीदवारों ने Prelims, Mains Exam और Typing Test पास किया है, उनके Roll Number की List जारी की गई है. इस List में आपका Roll Number है या नहीं, आप आसानी से चेक कर सकते हैं.
अपना Roll Number कैसे Check करें?
UPPSC RO/ARO का रिज़ल्ट PDF Format में जारी किया गया है. आप इसे UPPSC की Official Website uppsc.up.nic.in पर जाकर Download कर सकते हैं.
- सबसे पहले UPPSC की Official Website पर जाएँ.
- Homepage पर ‘Results’ Section में जाएँ.
- अब
Review Officer/Assistant Review Officer Final Result 2023
के Link पर Click करें. - एक PDF File खुलेगी जिसमें चुने गए उम्मीदवारों के Roll Number होंगे.
- आप PDF में अपना Roll Number Search कर सकते हैं.
Salary और Selection Process
Salary : इन पदों पर चुनी गई उम्मीदवारों को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है. RO का Pay Scale ₹47,600 से ₹1,51,100 (Level 8) तक होता है, जबकि ARO का Pay Scale ₹44,900 से ₹1,42,400 (Level 7) तक होता है. इसके अलावा, कई तरह के Allowances भी मिलते हैं, जिससे कुल Salary काफ़ी बढ़ जाती है.
Selection Process: Final merit list उम्मीदवारों के Mains Exam (400 Marks) और Computer Typing Test में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की गई है. यह भर्ती परीक्षा तीन चरणों में हुई थी – Prelims, Mains, और Skill Test/Typing Test.

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।