WBSSC SLST Teacher Recruitment 2025 : पश्चिम बंगाल में टीचर बनने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी ख़बर है. West Bengal School Service Commission (WBSSC) ने State Level Selection Test (SLST) 2025 के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं. यह भर्ती कुल 35,726 Assistant Teacher के पदों के लिए है, जिनमें से 23,212 पद Class 9-10 (Secondary) के लिए और 12,514 पद Class 11-12 (Higher Secondary) के लिए हैं. अगर आपने भी इस भर्ती के लिए Apply किया था, तो आप अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.
Exam Date और Timing क्या है?
WBSSC SLST का Written Exam दो अलग-अलग तारीख़ों पर होगा.
- Secondary (Class 9-10) के लिए Exam 7 September 2025 को होगा.
- Higher Secondary (Class 11-12) के लिए Exam 14 September 2025 को होगा.
दोनों ही Exam दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक होंगे, यानी 1 घंटा 30 मिनट का समय मिलेगा. उम्मीदवारों को Exam Centre पर सुबह 11 बजे तक पहुँचना होगा. Entry Gate 11:45 बजे बंद हो जाएगा, उसके बाद किसी को भी अंदर आने नहीं दिया जाएगा.
Exam Pattern और Selection Process
इस भर्ती में Selection सिर्फ़ Written Exam पर नहीं होगा, बल्कि इसके कई Stages हैं.
- Written Exam (OMR-based): 60 Marks
- Academic Qualification: 10 Marks
- Teaching Experience: 10 Marks
- Oral Interview & Lecture Demonstration: 10 Marks
- Total Score: 100 Marks
Written Exam में कुल 60 Questions होंगे, हर सवाल 1 नंबर का होगा. इस Exam में कोई Negative Marking नहीं है.
Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
Admit Card डाउनलोड करने का तरीक़ा बहुत सीधा है. आप इन Steps को follow कर सकते हैं:
- WBSSC की Official Website www.westbengalssc.com पर जाएँ.
- Homepage पर
Provisional Admit Cards for 2nd SLST (AT)(IX–X and XI–XII), 2025
वाले Link पर Click करें. - अब अपनी
Candidate ID
याMobile Number
याUser ID
डालकर Login करें. - आपका Admit Card Screen पर दिख जाएगा. इसे Download करें और एक Printout निकाल लें.
Exam के दिन क्या ले जाना है और क्या नहीं?
Exam के दिन आपको कुछ ज़रूरी चीज़ें साथ ले जानी होंगी.
- Admit Card की Printed Copy.
- एक Original Photo ID जैसे Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID, या Driving License.
- एक Passport Size Photo, जो आपने Application Form में लगाई थी.
- सिर्फ़
Transparent Blue
याBlack Ballpoint Pen
ही इस्तेमाल करने की इजाज़त है.
Exam Hall में Mobile Phone, Watch, Bluetooth, Calculator, या कोई भी Electronic Device ले जाना सख़्त मना है. यहाँ तक कि गहने, बेल्ट या बड़े button वाले कपड़े भी नहीं पहन सकते.
All the best!

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।