FNB 2024 Counselling: Round 1 Result घोषित, जानें Allotment के बाद क्या करें | FNB Counselling

FNB 2024 Counselling Result: जो लोग FNB (Fellow National Board) courses में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. National Board of Examinations in Medical Sciences (NBE) ने FNB 2024 एडमिशन सेशन के लिए पहले राउंड की online counselling के result जारी कर दिए हैं. अगर आपने counselling में हिस्सा लिया था, तो अब आप अपना result official website पर देख सकते हैं. इस राउंड में 27 subjects में कुल 347 candidates को seat मिली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result कैसे और कहाँ देखें?

 

Result देखने के लिए आपको NBE की official counseling website counseling.nbe.edu.in पर जाना होगा.

  • वहां, आपको FNB 2024 काउंसलिंग का link मिलेगा, जिस पर click करें.
  • अपनी Roll Number और password डालकर login करें.
  • आपका result और scorecard आपके सामने होगा.
  • इसे download करके इसका printout ले लें, क्योंकि आगे इसकी जरूरत पड़ेगी.

 

किन Subjects में हुई है Allotment?

 

इस round में कई specialties में seats allot की गई हैं. इनमें से कुछ popular subjects ये हैं:

  • Paediatric Cardiology
  • Interventional Pulmonology
  • High-Risk Pregnancy and Perinatology
  • Infectious Diseases
  • Reproductive Medicine

    अगर आपका नाम इस list में है, तो आपको seat मिल चुकी है.

 

Allotment के बाद क्या करना है?

 

जिन candidates को इस round में seat मिली है, उन्हें 19 अगस्त 2025 तक allotted institute में join करना होगा.

  • Seat accept करने और confirm करने के लिए आपको 1,25,000 रुपये की non-refundable fee online जमा करनी होगी. यह fee आपके पहले साल की tuition fee में adjust हो जाएगी.
  • Fee जमा करने के बाद, आपको allotment letter download करके original documents के साथ institute में reporting करनी होगी.
  • Documents: आपको अपनी original marksheets, degree certificates, permanent registration certificate, और एक photo ID लेकर जाना होगा.

अगर आप पहले round में मिली seat को reject करते हैं, तो आप दूसरे round की counselling के लिए eligible रहेंगे. लेकिन अगर आप fee जमा करके भी institute में join नहीं करते हैं या अपनी seat वापस लेते हैं, तो आपकी fee वापस नहीं मिलेगी और आप दूसरे round में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

 

दूसरे Round की Counselling कब होगी?

 

पहले round की प्रक्रिया खत्म होने के बाद, दूसरा round 26 अगस्त 2025 से शुरू होगा.

  • दूसरे round के लिए seat filling 26 से 28 अगस्त तक चलेगी.
  • इसका result 3 सितंबर 2025 को आएगा, और join करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2025 होगी.
  • तो अगर आपको पहले round में seat नहीं मिल पाई है, तो निराश न हों और दूसरे round की तैयारी करें.
Read More  SBI PO Prelims Result 2025: इंतजार खत्म! जानें कैसे Check करें | SBI PO Result

Leave a Comment