DNB Final Exam Result Out: DNB theory exam का रिज़ल्ट आया, ऐसे देखें | DNB Theory Result
DNB Final Theory Exam Result : DNB Final Theory Exam का नतीजा आ गया है. जिन लोगों ने इस साल June में ये exam दिया था, उनका इंतज़ार खत्म हो गया है. National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) ने अपनी official website पर result जारी कर दिया है. ये exam 25 से 28 June तक हुआ था. आप सीधे website पर जाकर अपना result check कर सकते हैं.
Result देखने का आसान तरीका
अपना result देखने के लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है. आप अपने घर से ही online इसे देख सकते हैं.
- सबसे पहले NBEMS की official website
natboard.edu.in
पर जाएं. - होमपेज पर आपको
DNB Results
याExaminations
का link मिलेगा, उस पर click करें. - फिर
DNB Final Theory Examination June 2025
वाले link पर click करना है. - इसके बाद अपना Roll Number या Candidate ID और Date of Birth डालकर Submit button दबाएं.
- आपका result screen पर आ जाएगा. यह एक PDF file के रूप में होगा, जिसमें candidates के roll number और उनके पास होने का status दिया होगा. आप इसे download भी कर सकते हैं या printout निकाल कर रख लें.
Answer Sheet और Re-assessment का क्या है option
अगर आप अपने result से खुश नहीं हैं, तो NBEMS ने कुछ options दिए हैं.
- जो students पास नहीं हो पाए हैं, वो अपनी answer sheet की digital copy मांग सकते हैं. इसके लिए ₹100 per paper और 18% GST लगेगी. यह request result आने के 7 दिनों के अंदर NBEMS के web portal पर देनी होगी.
- अगर आपको लगता है कि किसी answer को गलती से “Not Attempted” mark कर दिया गया है, तो आप re-assessment के लिए apply कर सकते हैं. इसके लिए ₹500 per paper की fees लगेगी. यह भी online portal पर result आने के 10 दिनों के अंदर करना होगा. NBEMS ने साफ कर दिया है कि marks का re-checking नहीं होगा, सिर्फ “Not Attempted” वाले cases ही देखे जाएंगे.
Practical Exam का क्या है update
जिन students ने theory exam clear कर लिया है, उनके लिए अगला stage practical exam है. NBEMS ने DNB Final Practical Exams (June session) का tentative schedule भी जारी कर दिया है. ये exams 26 August से 17 October के बीच होने हैं. इसकी पूरी detail official website पर मिल जाएगी. I think, जो लोग पास हो गए हैं, उन्हें अब practical की तैयारी में लग जाना चाहिए, क्योंकि ये practical exam theory exam qualify करने के बाद पहला mandatory attempt होता है. अगर कोई इस पहले attempt में fail हो जाता है, तो उसे अगले तीन consecutive sessions में दो और मौके मिलते हैं.