BSE Odisha Supplementary Result: मैट्रिक सप्लीमेंट्री रिज़ल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी | Odisha Board Result

Odisha Supplementary Result : Odisha में Matric Supplementary परीक्षा का Result आज आने वाला है. ये उन बच्चों के लिए एक और मौका था जो main exam में एक या दो subjects में fail हो गए थे. जो भी बच्चे इस exam में बैठे थे, उनका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. आज दोपहर साढ़े बारह बजे ये नतीजे publish किए जाएंगे. ये खबर BSE (Board of Secondary Education) की तरफ से आई है. इसके साथ ही State Open School Certificate Examination के नतीजे भी आज ही आएंगे. इस बार supplementary exam में 3,232 students ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 1,324 बच्चे पास हुए हैं. यानी इस परीक्षा का pass percentage 40.96% रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Result Check करने का सबसे आसान तरीक़ा

 

अपना Result देखने के लिए आपको कहीं जाने की ज़रुरत नहीं है. आप आराम से घर बैठे अपने phone या computer पर इसे check कर सकते हैं. Result चेक करने के लिए BSE Odisha की official websites bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर जाना होगा. वहां आपको ‘supplementary exam result’ का link मिलेगा. उस पर click करके अपना roll number और बाकी details डालनी होंगी. बस इतना करते ही आपका result screen पर आ जाएगा.

 

Phone पर भी आ जाएगा Result

 

अगर आप website नहीं खोलना चाहते, तो एक और आसान तरीक़ा है. आप SMS से भी अपना result पा सकते हैं. अपने phone से बस एक message भेजना है. आपको OR10 लिखकर एक space देना है, फिर अपना roll number टाइप करना है और उसे 5676750 पर भेज देना है. कुछ ही देर में आपका result आपके phone पर एक message के रूप में आ जाएगा.

Read More  RRB NTPC Cut Off 2025: रेलवे में नौकरी पाने का सपना होगा पूरा | RRB NTPC Result

 

DigiLocker से भी चेक करें Result

 

आजकल हर चीज़ DigiLocker पर मिल जाती है और आपका result भी वहां available होगा. DigiLocker app या website पर जाकर आप अपना result देख सकते हैं. इसके लिए digilocker.gov.in पर जाएं, अपने Aadhaar-linked mobile number से login करें. फिर ‘Education’ section में जाकर ‘BSE Odisha’ चुनें और ‘Class 10 Supplementary Result 2025’ पर click करके अपनी details डालें. बस, आपका result आपके सामने होगा. ये सबसे safe और secure तरीक़ा है अपना result check करने का.

 

Marksheet और Certificate कैसे मिलेंगे.

 

अब जब result आ गया है, तो अगला सवाल ये होता है कि mark sheet और certificates कब और कहां मिलेंगे. BSE ने यह साफ किया है कि सभी result documents, जिनमें mark sheets और certificates शामिल हैं, उन्हें zonal offices को भेज दिया गया है. सभी schools अपने-अपने zonal offices से इन्हें collect करेंगे. Students अपने schools से 19 अगस्त से अपनी mark sheet और certificate ले सकेंगे.

मैं तो यही कहूँगा कि सारे students को घबराने की ज़रूरत नहीं है. आपने मेहनत की है और उसका फल ज़रूर मिलेगा. बस शांत दिमाग से अपना roll number और details तैयार रखें.

 

Leave a Comment