UPSC Mains Admit Card 2025: जल्दी करें Download | UPSC Admit Card

UPSC Mains Admit Card 2025:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो लोग UPSC की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर है. UPSC Civil Services Main Exam 2025 का Admit Card आ गया है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ज़रूरी है जिन्होंने Prelims पास करके Mains के लिए qualify किया है. Admit Card के बिना Exam Hall में entry नहीं मिलेगी, तो इसे जल्दी से Download कर लीजिए.

 

Admit Card कैसे Download करें?

 

Admit Card Download करने का तरीका बहुत सीधा-साधा है. आपको बस UPSC की official website पर जाना होगा.

  • सबसे पहले upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाएं.
  • Homepage पर ‘e-Admit Cards for Various Examinations’ का लिंक मिलेगा, उस पर click करें.
  • अब आप Civil Services (Main) Examination, 2025 के Admit Card वाले लिंक पर click करें.
  • वहाँ आपको अपना Registration ID या Roll Number और Date of Birth डालनी होगी.
  • अगर आप अपना Registration ID भूल गए हैं, तो ‘Forgot Registration ID’ पर click करके अपनी details डालकर उसे वापस पा सकते हैं.
  • बस, आपका Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे Download करके Print निकाल लें.

 

Exam की Dates और Timings क्या हैं?

 

UPSC Mains की परीक्षाएँ एक दिन नहीं, बल्कि कुछ दिनों में होंगी. इस बार Mains का Exam 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को होगा.

  • Exam सुबह की shift में 9:00 AM से 12:00 PM तक और शाम की shift में 2:00 PM से 5:00 PM तक होगा.
  • 22 अगस्त को Paper-I (Essay) होगा.
  • 23 और 24 अगस्त को General Studies के पेपर्स होंगे.
  • 30 और 31 अगस्त को Language और Optional Subject के पेपर्स होंगे.
Read More  BSF में 10वीं पास के लिए 3588 पदों पर बंपर भर्ती | BSF Recruitment 2025

 

Exam के दिन क्या-क्या लेकर जाना है?

 

Exam के दिन कुछ बातें बहुत ध्यान रखने वाली हैं ताकि आखिरी समय में कोई परेशानी न हो.

  • Admit Card का Printout साथ लेकर जाना ज़रूरी है.
  • इसके साथ एक Original Photo ID जैसे Aadhaar Card, PAN Card या Voter ID भी रखें.
  • अगर Admit Card पर आपकी फोटो साफ नहीं है, तो दो recent passport size photos भी साथ ले जाएं.
  • Exam में सिर्फ Black Ball Point Pen का ही इस्तेमाल करें.
  • Mobile Phone, Smartwatch, bag या कोई भी electronic device Exam Hall में ले जाना मना है.

आप अपना Admit Card अभी download कर लें और उसमें दी गई सारी जानकारी अच्छे से check कर लें. अगर कोई गलती दिखे, तो तुरंत UPSC से संपर्क करें.

 

Leave a Comment