PM मोदी की नई घोषणा: अब BPSC समेत इन सभी exams की फीस सिर्फ ₹100 | BPSC Exam Fee

BPSC BSSC Exam Fee: बिहार के जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अब राज्य में होने वाली competitive exams की fees को बहुत कम कर दिया जाएगा. इस फैसले से BPSC, BSSC, BTSC और BPSSC जैसी परीक्षाओं की fees में बहुत बड़ा बदलाव आया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

एग्जाम फीस में क्या बदलाव हुआ है

 

यह नया नियम खासकर उन उम्मीदवारों को फायदा पहुँचाएगा जो पैसों की कमी की वजह से form नहीं भर पाते थे.

  • Prelims Exam: अब इन सभी आयोगों (commissions) की प्रारंभिक परीक्षा की फीस सभी categories के लिए सिर्फ ₹100 होगी.
  • Mains Exam: जो उम्मीदवार prelims पास करके mains exam में जाएंगे, उन्हें mains exam के लिए भी सिर्फ ₹200 देने होंगे. यह बदलाव सभी upcoming exams में लागू होगा.

 

पहले कितनी थी fees

 

इस बदलाव से पहले, हर exam की fees अलग-अलग थी और काफी ज़्यादा भी थी.

  • BPSC की Prelims Fee: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹600 और SC/ST और बिहार की महिलाओं के लिए ₹150 थी.
  • BSSC की Fee: सामान्य वर्ग के लिए ₹540 और SC/ST/दिव्यांग और बिहार की महिला उम्मीदवारों के लिए ₹135 थी.

अब इन सब परीक्षाओं की fees घटाकर एक जैसी कर दी गई है. यह कदम सरकार का बहुत बड़ा फैसला है, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा युवा बिना किसी financial दबाव के सरकारी नौकरी के लिए apply कर सकेंगे.

 

युवाओं के लिए सरकार की कोशिशें

 

यह फैसला बिहार सरकार की तरफ से युवाओं को सरकारी नौकरी में आगे बढ़ने का मौका देने की एक बड़ी कोशिश है. इस तरह के कदमों से सरकार युवाओं को प्रोत्साहन दे रही है और उन्हें पढ़ाई और नौकरी के लिए प्रेरित कर रही है. यह कदम बिहार में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा संकेत है.

Read More  UPSC में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें पूरी योग्यता और सैलरी | UPSC Jobs

 

Leave a Comment