PM मोदी का लाल किले से नया संदेश, जानें 79वें स्वतंत्रता दिवस की 5 बड़ी बातें | PM Modi Independence Day Speech

79th Independence Day India: आज पूरे देश ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लाल किले से देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में ‘Naya Bharat’ और 2047 तक ‘Viksit Bharat’ बनाने का सपना दिखाया. प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और आत्मनिर्भरता (self-reliance) की तरफ तेज़ी से कदम बढ़ा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

PM Modi का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में आतंकवाद (terrorism) पर अपनी सरकार का कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले (Pahalgam attack) का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब nuclear threats को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने ‘Operation Sindoor’ की कामयाबी की भी बात की. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद किया गया था, जिसमें हमारे सैनिकों ने सीमा पार से आए आतंकवादियों को करारा जवाब दिया था. PM ने Indus Waters Treaty पर भी अपनी बात रखी और कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. 1960 में हुई इस संधि की वजह से हमारे किसानों को पिछले सत्तर सालों से बहुत नुकसान हो रहा था, क्योंकि हमारे हिस्से का पानी पाकिस्तान जा रहा था.

 

युवाओं और देश के लिए बड़े ऐलान

 

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया. उन्होंने ‘Pradhan Mantri Viksit Bharat Rojgar Yojana’ नाम की एक नई योजना शुरू की है, जिसका budget करीब 99,446 करोड़ रुपये है. इस योजना का मकसद अगले दो सालों में 3.5 करोड़ से ज्यादा jobs देना है. इस योजना के तहत, private sector में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से 15,000 रुपये का incentive दिया जाएगा, जो दो किस्तों में मिलेगा. साथ ही, कंपनियों को भी हर नए कर्मचारी को रखने पर 3,000 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस Diwali पर लोगों को GST में next-generation reforms का तोहफा मिलेगा, जिससे रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स का बोझ कम होगा. इसके अलावा, ‘Mission Sudarshan Chakra’ और ‘National Deep Water Exploration Mission’ जैसे बड़े projects की भी घोषणा की गई. ‘Mission Sudarshan Chakra’ एक नया advanced defence system होगा जो 2035 तक देश के सभी critical sites को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा.

Read More  SNAP 2025: Symbiosis MBA एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई, पूरी जानकारी यहाँ देखें | SNAP 2025 Admission

 

आत्मनिर्भर भारत की नई दिशा

 

PM मोदी ने ‘Aatmanirbhar Bharat’ पर खास जोर दिया. उन्होंने कहा कि साल के आखिर तक, ‘Made-in-India’ semiconductor chips बाजार में आ जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि देश का अपना space station बनाने की तैयारी भी चल रही है. उन्होंने हमारे देश के किसानों की खूब तारीफ की और कहा कि उनकी मेहनत से भारत दूध, दाल और जूट के उत्पादन में दुनिया में नंबर एक पर आ गया है. PM ने ‘vocal for local’ को भी बढ़ावा देने की अपील की और कहा कि हमें अपने देश में बनी चीजों पर गर्व करना चाहिए.

Leave a Comment