MHT CET Result 2025: इन Additional Exams का रिजल्ट हुआ जारी | MHT CET Result

MHT CET Result 2025 : Maharashtra के State Common Entrance Test Cell ने BCA, BBA, BMS और BBM courses के लिए हुए Additional CET exams के result जारी कर दिए हैं. अगर आपने यह exam दिया था, तो आप अपना result official website cetcell.mahacet.org पर जाकर देख सकते हैं. यह उन students के लिए एक दूसरा मौका था, जो पहले exam में शामिल नहीं हो पाए थे या जो अपना score सुधारना चाहते थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

आपका Result कैसे देखें

 

अपना result देखना बहुत ही आसान है. सबसे पहले, आप CET Cell की official website cetcell.mahacet.org पर जाएँ. वहाँ आपको “BCA/BBA/BMS/BBM-CET 2025 Scorecard” का link मिलेगा. उस पर click करें. फिर अपना registered email ID और password डालकर login करें. Login करते ही आपका result आपकी screen पर आ जाएगा. आप अपना scorecard download करके उसका printout भी निकाल सकते हैं. यह printout आपको आगे की admission process के लिए चाहिए होगा.

 

Admission Process और आगे की तैयारी

 

जिन students ने इस exam में अच्छा score किया है, अब उनके लिए अगला कदम counselling process है. CET Cell जल्द ही Centralised Admission Process (CAP) शुरू करेगा. Counselling के दौरान आपको आपकी rank और college की choice के हिसाब से सीट मिलेगी. यह ध्यान रखना जरूरी है कि CET Cell ने “Best of Two” score policy लागू की है. इसका मतलब है कि अगर आपने अप्रैल में हुए exam और जुलाई में हुए exam दोनों में हिस्सा लिया है, तो आपका जो भी score बेहतर होगा, उसी को final admission के लिए माना जाएगा.

Read More  AP DSC Result 2025: इन 16,347 पदों का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी | AP DSC Result 2025

 

MHT CET 2025: कुछ खास बातें

 

MHT CET 2025 का Additional exam 19 और 20 July 2025 को हुआ था. इसकी provisional answer key 24 July 2025 को आई थी, जिस पर 25 से 27 July 2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था. आपत्ति पर विचार करने के बाद final answer key 05 August 2025 को जारी हुई थी, और अब result आ गया है. यह पूरा process बहुत transparent तरीके से किया गया है ताकि किसी भी student को कोई शिकायत न हो.

Leave a Comment