UK से Master’s की पढ़ाई Free: Chevening Scholarship 2025 की पूरी जानकारी | Chevening Scholarship

Chevening Scholarship 2025 : अगर आप UK से Master’s की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो UK सरकार की तरफ से एक बेहतरीन मौका आया है. Chevening Scholarship के लिए applications शुरू हो गई हैं. ये scholarship उन लोगों के लिए है जो अपने-अपने field में एक leader बनना चाहते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये एक fully-funded scholarship है, जिसका मतलब है कि आपको पढ़ाई का, रहने का और बाकी खर्चों का भी पैसा मिलेगा. Application की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2025 है, तो समय रहते apply जरूर कर दें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

इस Scholarship के लिए कौन-कौन Apply कर सकता है?

 

यह scholarship हर कोई apply नहीं कर सकता. इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं जो पूरी करनी होती हैं.

  • आप India के citizen हों.
  • आपकी Graduation पूरी हो चुकी हो.
  • Graduation के बाद आपके पास कम से कम 2 साल (2800 घंटे) का work experience हो. यह full-time, part-time या internship भी हो सकती है.
  • आपको UK की किसी भी university में Master’s degree के लिए तीन courses के लिए apply करना होगा.
  • Scholarship खत्म होने के बाद, आपको कम से कम 2 साल के लिए अपने देश वापस आना होगा.

यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आपका work experience सिर्फ वही गिना जाएगा जो आपने graduation के बाद पूरा किया हो. अगर आपका work experience कम है, तो आपकी application reject हो सकती है.

 

Application के लिए क्या-क्या Documents चाहिए?

 

यह एक बहुत जरूरी बात है जो आपको पता होनी चाहिए. शुरू में online application form भरते समय आपको कोई documents upload करने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप interview के लिए shortlist होते हैं, तो आपको ये documents तैयार रखने होंगे:

  • दो reference letters (किसी प्रोफेसर या boss से)
  • आपकी graduation की degree और academic transcripts
  • एक valid passport
Read More  खुशखबरी: दिल्ली में सरकारी नौकरी, 10वीं पास करें अप्लाई | RAV Delhi Recruitment

 

Application में किन बातों का ध्यान रखें?

 

Chevening scholarship के लिए हजारों लोग apply करते हैं, इसलिए आपकी application दमदार होनी चाहिए. यहां कुछ बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए:

  • अपनी application में leadership, networking और future career goals से जुड़े सवालों का जवाब देना होता है.
  • अपने जवाबों में सिर्फ बातें न लिखें, बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े real examples दें.
  • हर सवाल का जवाब 300 शब्दों के अंदर ही देना होता है.
  • सबसे जरूरी बात यह है कि अपनी application खुद लिखें. Plagiarism या AI tools का इस्तेमाल न करें, क्योंकि Chevening इसे check करता है.

 

Chevening Scholarship में क्या-क्या मिलता है?

 

यह scholarship सिर्फ tuition fees तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बहुत सी चीजें cover होती हैं.

  • University की पूरी tuition fees.
  • रहने-खाने के लिए हर महीने stipend.
  • UK आने और वापस जाने का travel cost.
  • Arrival और departure के लिए allowance.
  • Visa application की फीस.

 

यूपी के छात्रों के लिए खास मौका

 

इस scholarship में एक बहुत अच्छी खबर यह भी है कि Uttar Pradesh सरकार ने UK के साथ मिलकर एक खास scheme शुरू की है. इसका नाम है ‘Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee-Chevening UP State Government Scholarship Scheme’. इस scheme के तहत, हर साल UP के पाँच होशियार बच्चों को UK में Master’s degree के लिए scholarship दी जाएगी. यह scholarship भी पूरी तरह से funded होगी, जिसमें tuition fees, रहने का खर्च और airfare शामिल है. यह scheme खासकर उन छात्रों के लिए है जो काबिल हैं लेकिन पैसे की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे.

Read More  विदेश में पढ़ाई का सुनहरा मौका: Chevening और Fulbright जैसी Scholarships | Study Abroad

 

Leave a Comment