WBPSC Miscellaneous Mains Admit Card 2025 जारी: Download ऐसे करें | WBPSC Miscellaneous Admit Card

WBPSC Miscellaneous Admit Card 2025 : जितने भी लोगों ने WBPSC Miscellaneous Services का exam दिया था, उनके लिए एक बड़ी खबर है. Mains exam का Admit Card आ गया है. ये admit card उन्हीं को मिलेगा जो prelims पास कर चुके हैं. Exam की तारीख भी आ गई है, तो अब तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Mains Exam Admit Card कैसे Download करें?

 

Admit Card download करने का तरीका बहुत सीधा है. आप नीचे दिए गए steps को follow करके अपना admit card निकाल सकते हैं.

  1. सबसे पहले, official website https://psc.wb.gov.in पर जाएं.
  2. यहां आपको ‘Download Admit Card’ का section मिलेगा, उस पर click करें.
  3. अब आप अपना enrollment number या फिर अपना नाम और date of birth डालकर login करें.
  4. Login करने के बाद, आपका admit card screen पर दिख जाएगा.
  5. इसे अच्छे से check कर लें और फिर print out निकाल लें. Exam hall में जाने के लिए ये बहुत जरूरी है.

 

Mains Exam में क्या-क्या आएगा?

 

Mains exam, जिसे Final Written Exam भी कहते हैं, descriptive होता है. इसमें total 450 marks के तीन papers होंगे.

  • Paper 1 (English): 150 marks का होगा और इसके लिए 90 minutes मिलेंगे. इसमें Report Drafting, Translation, Precis Writing और Grammar जैसे सवाल होंगे.
  • Paper 2 (Hindi/Urdu/Bengali/Nepali): यह भी 150 marks का होगा और इसके लिए 90 minutes मिलेंगे. इसमें भी Report Drafting, Translation और Grammar के सवाल आएंगे.
  • Paper 3 (General Studies & Arithmetic): यह 150 marks का होगा और इसके लिए 150 minutes मिलेंगे. इसमें General Studies के 100 marks और Arithmetic के 50 marks के सवाल होंगे.
Read More  राजस्थान RPSC 1st Grade Teacher Vacancy: 3225 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें सैलरी और एग्जाम की पूरी डिटेल्स | RPSC Bharti

 

Exam Hall में जाने से पहले

 

Admit card के अलावा भी कुछ चीज़ें हैं जो आपको अपने साथ exam hall में ले जानी हैं.

  • एक valid photo ID जैसे Aadhaar card या Voter ID.
  • अपनी दो recent passport size photos.
  • admit card पर दी हुई reporting time से पहले पहुंचें.

    Exam hall में mobile phone, calculator या कोई भी electronic gadget ले जाना मना है.

 

Admit Card में कोई गलती हो तो क्या करें?

 

Admit card download करने के बाद सारी details ध्यान से check कर लें. अगर उसमें कोई गलती है तो फौरन concerned department से contact करें. आप इस technical helpline number: 03340585640 पर call कर सकते हैं या pscwbhelp@gmail.com पर email भेज सकते हैं.

 

Leave a Comment