BFUHS Staff Nurse Recruitment 2025: 406 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन | BFUHS Recruitment

BFUHS Staff Nurse Recruitment 2025 : Nursing की पढ़ाई करने वाले जितने भी लोग हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Baba Farid University of Health Sciences (BFUHS) में Staff Nurse के लिए भर्ती निकली है. इसमें कुल 406 posts पर भर्ती की जा रही है, जो कि बहुत बड़ा मौका है. अगर आप ये qualification रखते हैं तो आपको बिलकुल apply करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन-कौन कर सकता है Apply?

 

इस भर्ती में apply करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें रखी गई हैं. यह नौकरी पंजाब में है, इसलिए वहां के नियमों के हिसाब से कुछ योग्यताएं भी हैं.

  • सबसे पहले तो आपकी 10th pass होनी चाहिए.
  • इसके बाद आपके पास General Nursing and Midwifery (GNM) या B.Sc. Nursing का Diploma होना भी जरूरी है.
  • एक और ज़रूरी शर्त ये है कि आपका Punjab Nursing Registration Council में registration हो.
  • आपको 10th में पंजाबी भाषा पढ़ी हुई होनी चाहिए या फिर आपको एक पंजाबी भाषा का test पास करना होगा.
  • Age limit की बात करें तो minimum 18 साल और maximum 37 साल के लोग apply कर सकते हैं. Reserved categories वालों को उम्र में छूट भी मिलेगी.

 

Selection Process और Salary की क्या Details हैं?

 

Selection के लिए एक written exam होगा, जो 90 marks का होगा. इसके अलावा, अगर आपके पास Staff Nurse के तौर पर सरकारी department में contract या outsource employee के तौर पर काम करने का अनुभव है, तो उसके लिए आपको 10 marks तक मिल सकते हैं. हर साल के experience के लिए 1 mark मिलेगा, जिसकी maximum limit 10 है. चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने ₹29,200 की salary दी जाएगी.

Read More  नवोदय एडमिशन 2025: फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें पूरी जानकारी | Navodaya Admission 2025

 

Exam Pattern और Syllabus

 

Written exam की तैयारी करने वाले candidates को पता होना चाहिए कि उसमें क्या-क्या आएगा. 90 marks के इस exam में ये subjects शामिल हो सकते हैं:

  • Nursing Subjects (ये सबसे जरूरी है)
  • General English
  • Reasoning
  • General Knowledge
  • Numerical Ability

 

कैसे और कब तक करें आवेदन?

 

Application online ही भरना है. इसके लिए आपको Baba Farid University की official website पर जाना होगा. Form भरने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2025 है. लेकिन application fee भरने की आखिरी तारीख 29 अगस्त है. Application fee की बात करें तो, General category के लिए ₹2,360 और Scheduled Caste (SC) category के लिए ₹1,180 तय की गई है. तो जल्दी करें और last date का इंतज़ार न करें.

 

Leave a Comment