परीक्षा की तैयारी शुरू! MP Board Date Sheet 2026 जारी, जानें exam timings और rules | MP Board Exam

MP Board Date Sheet 2026 : मध्य प्रदेश Board of Secondary Education (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की official date sheet जारी कर दी है. अगर आपका कोई अपना या आप खुद इन exams में बैठने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. मैं आपको बता दूँ कि official time table आ गया है और इसे आप MPBSE की website से download भी कर सकते हैं. इस date sheet के आने के बाद अब students अपनी तैयारी को आखिरी रूप दे सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Exam की तारीख और Timings क्या है?

 

MP Board की 10वीं और 12वीं दोनों ही class के main exam 3 मार्च 2026 से शुरू होंगे. Class 10th के exam 30 मार्च 2026 तक चलेंगे, जबकि Class 12th के exam 31 मार्च 2026 तक होंगे. Exams सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक होंगे. इस समय में आपको प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय भी दिया जाएगा. आपको exam center पर 8:30 बजे तक पहुंचना होगा, क्योंकि 8:45 के बाद किसी को भी अंदर जाने की इजाज़त नहीं मिलेगी.

 

Practical Exams और Pre-Board की Details

 

Main exam से पहले practical exams भी होंगे. ये exam 13 फरवरी 2026 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेंगे. आपके school में ही ये exams होंगे. इसके अलावा, pre-board exams भी होंगे, जो 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक schools में होंगे. ये pre-board exams आपकी तैयारी को परखने का एक अच्छा मौका हैं. इन exams से आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी कैसी है और कहाँ आपको और मेहनत करनी है. Pre-board marks आपके final result में नहीं जुड़ेंगे, पर ये आपकी practice के लिए बहुत ज़रूरी हैं.

Read More  IB ACIO Recruitment: IB में नौकरी का मौका, 3717 पदों पर भर्ती | IB ACIO Vacancy

 

Date Sheet कैसे Download करें?

 

अगर आप official date sheet download करना चाहते हैं, तो आप सीधे MPBSE की official website mpbse.nic.in पर जा सकते हैं. वहां आपको Home page पर ही ‘Latest Updates’ या ‘Downloads’ section में time table का link मिल जाएगा. यह link ‘High School/Higher Secondary Main Exam Time Table – 2026’ नाम से होगा. उस पर click करके आप PDF format में date sheet download कर सकते हैं. इसे download करके अपने पास रख लें ताकि आपको बार-बार internet पर search न करना पड़े और आप अपनी पढ़ाई का plan इसी date sheet के हिसाब से बना सकें.

 

Leave a Comment