JKSSB Junior Engineer Admit Card : जम्मू-कश्मीर Services Selection Board (JKSSB) ने Junior Engineer के अलग-अलग posts के लिए admit card जारी कर दिए हैं. ये भर्ती Advertisement No. 06 और 07 of 2022 के तहत निकाली गई थी. अगर आपने भी इस भर्ती के लिए apply किया था, तो ये खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है. मैं आपको बता दूँ कि इन परीक्षाओं की तारीखें भी आ चुकी हैं, इसलिए admit card download करके अपनी तैयारी को और पक्का कर लें. यह admit card उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने इस सरकारी नौकरी के लिए form भरा था.
अपना Admit Card कैसे Download करें?
Admit card download करने के लिए आपको JKSSB की official website jkssb.nic.in पर जाना होगा. वहां आपको admit card download करने का link मिल जाएगा. आपको अपना registration number और date of birth डालनी होगी. अगर आपको अपना registration number याद नहीं है, तो आप वहां दिए गए option का इस्तेमाल करके उसे फिर से पा सकते हैं. Admit card download करने के बाद उस पर अपनी photo और exam center की details ठीक से check कर लें. इसे download करके print out ज़रूर निकाल लें और अपने पास संभाल कर रखें, क्योंकि इसके बिना आपको exam hall में entry नहीं मिलेगी.
Exam की तारीख और पैटर्न को जानें
Junior Engineer (Civil) के पदों के लिए दो अलग-अलग परीक्षाएं हैं. Public Works (R&B) Department में JE (Civil) के लिए परीक्षा 24 अगस्त 2025 को होगी, जबकि Jal Shakti Department में JE (Civil) के लिए परीक्षा 31 अगस्त 2025 को है. Exam में एक ही paper होगा जिसमें 120 questions होंगे और इन्हें हल करने के लिए 120 मिनट मिलेंगे. Paper कुल 120 marks का होगा और यह सिर्फ English भाषा में ही आएगा. ख़ास बात ये है कि exam में negative marking भी होगी. हर गलत जवाब पर 0.25 marks काट लिए जाएंगे. इसलिए सवालों का जवाब सोच-समझकर ही देना.
कुल Vacancy और Qualification की पूरी Details
इस भर्ती में कुल 800 पद थे, जिसमें 292 पद Junior Engineer (Civil) के लिए थे (Public Works R&B Department में) और 508 पद Junior Engineer (Civil) के लिए Jal Shakti Department में थे. इन posts के लिए apply करने के लिए उम्मीदवार के पास Civil Engineering में Degree या 3 साल का Diploma होना ज़रूरी था. अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उसके बाद document verification होगा, जिसके बाद ही final selection माना जाएगा. तो अपनी तैयारी में कोई कमी न छोड़ें.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।