UP Board Exam 2026 : यूपी बोर्ड 2026 की परीक्षा देने वाले सभी students के लिए एक अच्छी खबर है. Board ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर एक अहम फैसला लिया है. अब आपको अपनी तैयारी के लिए और भी ज्यादा समय मिलेगा. दरअसल, बोर्ड ने परीक्षाओं की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. पहले परीक्षाएं 12 working days में खत्म हो जाती थीं, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 या उससे ज्यादा दिन करने का विचार है.
परीक्षाओं की अवधि क्यों बढ़ रही है
बोर्ड ने यह फैसला पिछले साल हुई 2025 की परीक्षा के बाद लिया है. उस समय exams को कम दिनों में खत्म करने के चक्कर में, खासकर जब महाकुंभ और कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजन हुए थे, कई बार ऐसा हुआ कि एक ही दिन में हजारों बच्चों को दो शिफ्ट में exam देना पड़ा. इससे बच्चों को काफी दिक्कत हुई और उन पर दबाव भी बढ़ गया. इसी परेशानी को देखते हुए board ने तय किया है कि 2026 की परीक्षाओं में students को पर्याप्त समय मिले. मेरा मानना है कि यह कदम बच्चों के हित में है और इससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.
अब मिलेगा तैयारी के लिए भरपूर समय
अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देती है तो 2026 की बोर्ड परीक्षाओं का timetable चार महीने पहले ही जारी कर दिया जाएगा. इससे students को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने और रिवीजन करने के लिए काफी समय मिल जाएगा. अभी तक schedule काफी देर से आता था जिससे बच्चों को जल्दबाजी में सब कुछ करना पड़ता था. यह बदलाव पढ़ाई के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.
Admission की तारीख भी बढ़ सकती है
Exam के साथ-साथ, 9वीं से 12वीं तक के admission की आखिरी तारीख को भी बढ़ाने का proposal सरकार को भेजा गया है. असल में, कई जिलों में बाढ़ आने की वजह से बहुत से students का admission नहीं हो पाया है. 05 August 2025 तक admission की last date थी, लेकिन अब board ने इसे आगे बढ़ाने की गुजारिश की है. वैसे भी, exam fee late fee के साथ जमा करने की आखिरी तारीख 20 August 2025 है और student details में सुधार करने की तारीख 01 September से 10 September 2025 तक है. इसलिए उम्मीद है कि admission की तारीख भी बढ़ाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।