RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 : राजस्थान में 1st Grade Teacher बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. RPSC ने स्कूल लेक्चरर के पदों पर 3225 बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इनमें हिंदी, कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, इतिहास और अंग्रेजी जैसे कई subjects शामिल हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इसकी eligibility पूरी करते हैं, तो ये मौका हाथ से जाने न दें. इसका online application शुरू हो चुका है और आप 12 सितंबर 2025 तक form भर सकते हैं. ये पूरी भर्ती प्रक्रिया Rajasthan Public Service Commission (RPSC) करवा रहा है, तो काम एकदम पक्का है.
Online Application कैसे करें और कब तक करें?
इस भर्ती के लिए apply करना बहुत आसान है. आपको RPSC की official website rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वहां जाकर आप अपना online form भर सकते हैं. जैसा कि मैंने बताया, application 14 अगस्त 2025 से शुरू हो गया है और इसकी last date 12 सितंबर 2025 है. आखिरी तारीख का इंतज़ार न करें और जल्दी से form भर दें ताकि आखिरी समय की rush से बच सकें. Application fees की बात करें तो General category और OBC creamy layer के लिए यह 600 रुपये है, जबकि SC, ST, दिव्यांग और OBC non-creamy layer के लिए ये 400 रुपये है. EWS category के उम्मीदवारों को भी 400 रुपये का शुल्क देना होगा.
कौन लोग Apply कर सकते हैं?
इस पोस्ट के लिए apply करने के लिए कुछ ख़ास qualifications का होना जरूरी है. सबसे पहले तो आपकी उम्र 1 जनवरी 2026 तक कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. सरकारी नियमों के हिसाब से आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS) के लिए उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. पढ़ाई की बात करें तो आपके पास post-graduation और B.Ed की डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार post-graduation के last year में हैं, वो भी इस भर्ती के लिए apply कर सकते हैं, लेकिन उन्हें लिखित परीक्षा से पहले अपनी डिग्री पूरी करनी होगी.
Selection Process और Exam Pattern को समझें
इस भर्ती में selection एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इस exam में दो papers होंगे. दोनों papers में कम से कम 40% marks लाना ज़रूरी है.
Paper 1 General Awareness and General Studies का होगा. इसमें कुल 75 सवाल होंगे, 150 marks के लिए 1.5 घंटे का समय मिलेगा. इस paper में राजस्थान का इतिहास, सामान्य विज्ञान, मानसिक योग्यता और करंट अफेयर्स जैसे विषय शामिल होंगे.
Paper 2 आपके subject से जुड़ा होगा. इसमें 150 सवाल होंगे और 300 marks के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
सबसे ज़रूरी बात ये है कि इसमें negative marking भी है, जिसमें हर गलत answer पर 1/3 marks काट लिए जाएंगे.
कुल मिलाकर, ये सरकारी teacher बनने का एक शानदार मौका है. अगर आप पूरी तैयारी के साथ form भरते हैं और exam देते हैं, तो success मिलने के chances बहुत बढ़ जाते हैं. सभी को मेरी तरफ से All the Best!

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।