UPHESC भर्ती: 5775 में से सिर्फ 4213 को नौकरी | UPHESC Recruitment Result

UP Assistant Acharya Recruitment : सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. बहुत से लोग Assistant Acharya यानी Assistant Professor बनने का सपना देखते हैं. इसी को लेकर Uttar Pradesh Higher Education Services Commission (UPHESC) ने अलग-अलग colleges में Assistant Professor के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई थी. अब परीक्षा का Result आ गया है और जल्द ही चुने हुए Candidates को उनके कॉलेज मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कितने लोगों का चयन हुआ और कहाँ फंसा है पेंच

 

UPHESC ने Advertisement No. 51 के तहत Assistant Professor की भर्ती निकाली थी, जिसमें कुल 981 पद थे. लिखित परीक्षा के बाद अब एक list जारी हुई है. इस list में जितने उम्मीदवार सफल हुए हैं, उन्हें अब Document Verification के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इस round में पास होंगे, उन्हें ही University Allotment किया जाएगा. लेकिन इसमें एक पेंच यह है कि कुछ पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले हैं. इसलिए, जितने पद खाली थे, उन सभी पर भर्ती नहीं हो पा रही है.

 

आगे क्या होगा

 

अब UPHESC ने एक list तैयार की है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के नाम हैं. इसी list के हिसाब से उन्हें कॉलेज मिलेंगे. यह पूरी प्रक्रिया बहुत जल्द ही पूरी हो जाएगी. इस भर्ती में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं, उन्हें बहुत बधाई. साथ ही, जो लोग योग्य होने के बाद भी चुने नहीं गए, उनके लिए यह एक मुश्किल समय है. उम्मीद है कि UPHESC जल्द ही इन खाली पदों पर फिर से भर्ती निकालेगा ताकि और युवाओं को मौका मिल सके.

Read More  हरियाणा में सरकारी नौकरी का मौका: HPSC Exam Calendar जारी | HPSC Exam Date

 

Leave a Comment