Bihar ANM Recruitment : अगर आप बिहार में एक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, खासकर Nursing के field में, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. बिहार की State Health Society ने ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) के 5006 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन application 14 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे हैं, और आखिरी तारीख 28 अगस्त 2025 है.
नौकरी के लिए क्या योग्यता और उम्र चाहिए?
इस भर्ती के लिए apply करने वालों के पास कुछ ज़रूरी eligibility होनी चाहिए. सबसे पहले, आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त institute से 2 साल का ANM course का diploma होना चाहिए और साथ ही, आपका Bihar Nurses Registration Council (BNRC) में registered होना भी ज़रूरी है. उम्र की बात करें तो, आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. maximum age limit कुछ इस तरह है: Unreserved (महिला) और BC/EBC (महिला) के लिए 40 साल, और SC/ST (महिला) के लिए 42 साल. इसके अलावा, दिव्यांग उम्मीदवारों को maximum age में 10 साल की छूट भी मिलेगी.
Selection Process और Exam Pattern को समझें
इस भर्ती में selection के लिए एक Computer-Based Test (CBT) होगा. ये CBT 80 marks का होगा, जिसके marks को 0.8 के factor से convert करके final score में जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही, COVID-19 में काम करने वाले उम्मीदवारों को हर साल के service के लिए 5 marks दिए जाएंगे, जिसकी maximum limit 20 marks है. इस test में कुल 60 multiple-choice questions आएंगे, हर सवाल 1 number का होगा और इस एग्जाम को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा. एक अच्छी बात ये है कि इस exam में कोई negative marking नहीं है, तो आप बिना डरे सभी सवाल attempt कर सकते हैं. Merit list तैयार होने के बाद, candidates को document verification के लिए 1:2 के ratio में बुलाया जाएगा.
पास होने के लिए कितने marks ज़रूरी?
इस exam में पास होने के लिए कम से कम कुछ qualifying marks लाने होते हैं. General category के लिए 40% marks, Backward Class के लिए 36.5%, EBC के लिए 34% और SC/ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए 32% marks लाना ज़रूरी है. अगर दो उम्मीदवारों के marks बराबर आ जाते हैं, तो जिसकी उम्र ज़्यादा होगी, उसे पहले रखा जाएगा. अगर उम्र भी बराबर हो, तो जिस उम्मीदवार की educational qualification ज़्यादा होगी, उसे वरीयता दी जाएगी.
सैलरी और आवेदन फीस
इस भर्ती में सैलरी भी काफी अच्छी है. ANM के लिए monthly salary ₹21,700 से ₹69,100 तक हो सकती है, जो 7th Pay Commission के Pay Matrix Level 4 के हिसाब से है. इसके अलावा, आपको DA, HRA जैसे allowances भी मिलेंगे. आवेदन fees की बात करें तो, बिहार के UR, BC, EBC, EWS और outside बिहार के candidates के लिए fees ₹500 है, जबकि बिहार के SC/ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह ₹125 है.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।