RRB Paramedical Score Card : रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे Paramedical candidates के लिए एक ज़रूरी update आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Paramedical भर्ती CEN 04/2024 का Score Card जारी कर दिया है. इसके साथ ही CBT (Computer Based Test) exam का Result और Cut Off Marks भी आ गए हैं. ये भर्ती कुल 1937 posts के लिए निकाली गई थी, जिसमें Staff Nurse, Radiographer, Lab Assistant जैसे पद शामिल थे. जिन भी लोगों ने ये एग्जाम दिया था, वो अब अपनी मेहनत का फल देख सकते हैं.
Result और Score Card कैसे देखें?
रिजल्ट और Score Card देखने के लिए आपको अपने region की RRB website पर जाना होगा. जैसे RRB Prayagraj, RRB Gorakhpur, RRB Mumbai, आदि की ऑफिशियल websites. वहां आपको “RRB Paramedical Score Card 2025” का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करके आप अपना registration number और date of birth डालकर login कर सकते हैं. इसके बाद आपके सामने आपका Score Card आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और printout भी निकाल सकते हैं. Score Card में आपको हर section में मिले marks और overall score की जानकारी मिलेगी. साथ ही ये भी पता चलेगा कि आप qualify हुए हैं या नहीं.
Cut Off Marks और आगे का Process क्या है?
RRB ने Score Card के साथ-साथ category-wise cut off marks भी जारी कर दिए हैं. ये marks एक PDF file में दिए गए हैं, जो आपको RRB की regional website पर मिल जाएगी. अगर आपके marks cut off से ज़्यादा हैं, तो आपको आगे के stages के लिए चुना जाएगा. Exam clear करने के बाद अगला step Document Verification और Medical Examination होगा. इस process के लिए भी RRB की तरफ से आगे जानकारी दी जाएगी, लेकिन ये जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. इसलिए आप सभी को सलाह है कि लगातार official website पर नज़र बनाए रखें.
तैयारी कैसे करें?
जिन लोगों ने इस एग्जाम को qualify कर लिया है, उनको बहुत-बहुत बधाई. अब आप अपने documents तैयार कर लें और medical test के लिए भी तैयार रहें. और जिनका selection नहीं हो पाया है, उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे में Paramedical के लिए एक और भर्ती CEN 03/2025 भी आई है, जिसमें 434 post हैं. जिसमें Nursing Superintendent, Pharmacist, Lab Assistant जैसे post शामिल हैं. आप चाहें तो इसके लिए भी apply कर सकते हैं.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।