Maharashtra Board 2026 Time Table : अरे भाई, जो बच्चे Maharashtra Board की 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) की परीक्षा 2026 में देने वाले हैं, उनके लिए बड़ी खबर आ गई है. Board ने आखिरकार main dates का ऐलान कर दिया है. ये सुनकर कई Students को थोड़ी राहत मिली होगी कि अब उन्हें पता है कि किस तारीख से तैयारी को फ़ाइनल टच देना है. हाँ, अभी पूरा detailed Time Table PDF में नहीं आया है, लेकिन Board ने बता दिया है कि Theory Exams किस-किस तारीख के बीच होंगे. यह तारीखें Board ने बहुत सोच-समझकर तय की हैं, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो, इसलिए इनमें कोई बदलाव नहीं होगा. अब जब Exam की Dates सामने हैं, तो तैयारी को और तेज़ करने का वक़्त आ गया है.
Maharashtra HSC Exams 2026 की Theory और Practical Dates: ज़रूरी Details
सबसे पहले बात करते हैं 12वीं के Students की, जो अपने Career का अगला बड़ा कदम उठाने वाले हैं. Maharashtra HSC Exams 2026 की Theory की परीक्षाएँ 10 February 2026 से शुरू होकर 18 March 2026 तक चलेंगी. आप ये Dates नोट कर लीजिए और अपना Revision Plan इसी हिसाब से बनाइए.
HSC Practical, Viva, और Internal Assessment (12th Board Practical)
- Practical और Viva के Exams इस दौरान होंगे: 23 January 2026 से 9 February 2026 तक.
- ये तारीखें Science, Commerce, Arts और Vocational Streams सभी के लिए एक साथ announce की गई हैं.
- ध्यान दीजिएगा कि Practical के नंबर बहुत ज़रूरी होते हैं क्योंकि वो आपके Overall Percentage को बढ़ाने में बड़ी मदद करते हैं. इसलिए, इन्हें हल्के में मत लेना और सही से तैयारी करना.
Maharashtra SSC Exams 2026 की Theory और Practical Dates: 10th Board Time Table
अब बात करते हैं 10वीं यानी SSC वालों की, जिनके लिए ये पहला बड़ा Board Exam होगा. इन बच्चों की Theory की परीक्षाएँ 20 February 2026 से शुरू होंगी और 18 March 2026 को खत्म होंगी. यानी 12वीं के 10 दिन बाद इनके Exams शुरू हो रहे हैं.
SSC Practical और Viva Exams (10th Board Practical)
- Practical और Viva के Exams इस दौरान होंगे: 2 February 2026 से 18 February 2026 तक.
- Students को अपने School या Junior College से Practical की Specific Dates और Timings का पता लगाना होगा क्योंकि ये हर जगह अलग हो सकती हैं.
- ये Exams पेन और पेपर format में ही लिए जाएँगे.
Maharashtra Board 2026 Exams की मुख्य तारीखें एक नज़र में
आपके लिए Exam Dates को समझना आसान हो जाए, इसलिए यहाँ एक छोटा Summary Table दिया गया है:
Exam | Theory Exam Dates | Practical/Internal Exam Dates |
HSC (12th) | 10 February 2026 से 18 March 2026 | 23 January 2026 से 9 February 2026 |
SSC (10th) | 20 February 2026 से 18 March 2026 | 2 February 2026 से 18 February 2026 |
Official Time Table PDF Download और ज़रूरी Websites (MSBSHSE)
अभी Board ने बस Exam की Window बताई है. हर Subject का Time Table (यानी कौन सा Paper किस दिन होगा) October 2025 में release होने की उम्मीद है.
ये पूरा Detailed Time Table PDF file के रूप में आपको Maharashtra Board की official website पर मिलेगा. Students को website पर जाकर Notification section चेक करना होगा.
Official Website Link: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) की Official Website है: www.mahahsscboard.in.
Time Table Download करने का तरीका:
- सबसे पहले MSBSHSE की official website पर जाइए.
- Home Page पर आपको Latest Notification या Circulars का Section देखना है.
- वहाँ आपको Maharashtra HSC/SSC Time Table 2026 PDF Download का Link मिलेगा.
- इस Link पर Click करके PDF file को Download कर लीजिए.
- Download करने के बाद उसका एक Printout ज़रूर निकाल लें.
मेरी आपको सलाह है कि PDF download करने के बाद उसका एक Printout ज़रूर निकाल लें और उसे अपनी स्टडी table के सामने लगा लें, ताकि हर वक़्त Dates आपकी आँखों के सामने रहें. अब जब Dates सामने हैं, तो Time Waste करना छोड़ो और पढ़ाई में लग जाओ. अच्छे marks लाने के लिए आज से ही पूरी जान लगा दो!
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।