UPPSC ACF RFO Admit Card 2025: नमस्कार दोस्तों, जो लोग भी ACF और RFO Exam की तैयारी कर रहे थे, उनके लिए एक बड़ी खबर आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फ़ॉरेस्ट (ACF) और रेंज फ़ॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) की Preliminary Exam के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं. यह Exam PCS Prelims के साथ ही हो रहा है. जिसने भी Apply किया था, वो बिना देरी किए अपना Admit Card Download कर ले. इस बार 6.26 लाख Candidates इस Exam में बैठ रहे हैं, जबकि कुल Vacancies सिर्फ 210 (PCS और ACF/RFO मिलाकर) हैं. इसलिए अपनी तैयारी को Final Touch देते हुए, ज़रूरी Exam Details को अच्छे से Check कर लो.
Admit Card Download करने का सबसे आसान तरीका (OTR Based)
UPPSC ने Admit Card अपनी Official Website पर जारी किया है. इसे Download करने के लिए अब आपको अपने OTR (One-Time Registration) Number की ज़रूरत पड़ेगी.
- सबसे पहले आप UPPSC की Official Website uppsc.up.nic.in पर जाइए.
- Website के Home Page पर एक Link दिखेगा: Download Admit Card for P.C.S. and A.C.F./R.F.O. (PRELIMS) EXAMINATION – 2025. इस पर Click करें.
- अब एक नया Page खुलेगा जहाँ आपको अपनी ज़रूरी Details डालनी होंगी.
- Admit Card Download करने के लिए आपको अपना OTR Number या Registration Number, Date of Birth और Gender डालना होगा.
- Details भरने के बाद ‘Download Admit Card’ पर Click करें.
- अपना Admit Card Check करने के बाद उसकी Printed Copy लेकर सुरक्षित रख लें.
Exam Date, Shift और Negative Marking का पूरा लेखा-जोखा
यह Exam सिर्फ Qualify करने के लिए है, इसके Marks Final Merit में नहीं जुड़ते, लेकिन इसे Pass करना बहुत ज़रूरी है.
Detail | Paper 1 (General Studies I) | Paper 2 (CSAT / GS II) |
Exam Date | 12 October 2025 (रविवार) | 12 October 2025 (रविवार) |
Timing | सुबह 9:30 AM से 11:30 AM तक | दोपहर 2:30 PM से 4:30 PM तक |
Total Questions | 150 Questions | 100 Questions |
Total Marks | 200 Marks | 200 Marks |
Negative Marking | हाँ. हर गलत जवाब पर 0.33% Marks कटेंगे. | हाँ. हर गलत जवाब पर 0.33% Marks कटेंगे. |
Nature | Merit के लिए इसी के Marks गिने जाएँगे. | Qualifying है (सिर्फ 33% Marks चाहिए). |
याद रखें: Paper II (CSAT) में आपको बस 33% Marks लाने हैं, यानी 200 में से 66 Marks. लेकिन आपकी Merit List सिर्फ Paper I के Marks के आधार पर ही बनेगी. Negative Marking है, इसलिए हर सवाल का जवाब सोच समझकर ही देना है.
Exam Hall के लिए ज़रूरी Instructions और Entry Rule
Exam देने जाने से पहले यह Instructions ज़रूर देख लो. UPPSC ने इस बार कड़े नियम बनाए हैं, अगर चूक हुई तो Entry नहीं मिलेगी.
- Entry Time: Exam शुरू होने से 90 Minute पहले Entry शुरू होगी.
- Gate Closing: Exam शुरू होने से ठीक 45 Minute पहले Entry Gate बंद हो जाएगा. अगर सुबह 9:30 AM पर Paper है, तो 8:45 AM पर Gate बंद हो जाएगा.
- ज़रूरी Documents: Admit Card के साथ ये चीज़ें साथ ले जानी हैं:
- Admit Card की Printed Copy.
- आपका Original Photo ID Proof (Aadhar Card, PAN Card, Driving License, आदि).
- Photo ID Proof की एक Photocopy.
- दो Recent Passport Size Photographs (वही जो आपने Application Form में Upload की थीं).
पूरी तैयारी के साथ जाइए, घबराना बिल्कुल नहीं है. आपकी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।