UPPSC Prelims Exam Pattern 2025 : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPPSC ने PCS Prelims 2025 परीक्षा की तारीख और Admit Card की जानकारी देकर लाखों aspirants की चिंता खत्म कर दी है. यह Exam 12 अक्टूबर 2025 को होगा और Admit Card 30 सितंबर 2025 को ही Release कर दिया गया है. इस बार करीब 6.26 लाख Candidates ने 200 से ज़्यादा Vacancies के लिए Apply किया है. यह एक बहुत बड़ा मुकाबला है. सबसे ज़रूरी है कि आपको परीक्षा के Pattern, Timing और अपने Exam Centre की सही जानकारी हो ताकि आखिरी दिन कोई गड़बड़ी न हो. हम आपको बताते हैं कि Prelims परीक्षा की पूरी Details क्या हैं.
UPPSC PCS Exam Pattern 2025: दो Shifts और Negative Marking की पूरी जानकारी
जो लोग पहली बार यह Exam दे रहे हैं या जिन्हें Pattern को लेकर Doubt है, उनके लिए यह जानकारी बहुत काम की है. Prelims परीक्षा एक ही दिन, यानी 12 अक्टूबर 2025 को दो Shifts में होगी. दोनों Papers Objective Type के होंगे.
यहां UPPSC Prelims की खास बातें दी गई हैं:
| Paper | नाम | समय सीमा (Duration) | Timing | Marks और सवाल |
| Paper I | General Studies I (GS I) | 2 Hours | सुबह 9:30 AM से 11:30 AM तक | 200 Marks, 150 Questions (यही Merit के लिए गिना जाएगा) |
| Paper II | General Studies II (CSAT) | 2 Hours | दोपहर 2:30 PM से 4:30 PM तक | 200 Marks, 100 Questions (यह सिर्फ़ Qualifying है. इसमें 33% Marks चाहिए) |
एक बात का ध्यान रखें, Paper I ही आपकी Ranking तय करेगा. Paper II (CSAT) सिर्फ़ पास करने के लिए है. सबसे ज़रूरी यह है कि दोनों Papers में Negative Marking भी है. हर गलत जवाब पर 0.33% Marks काट लिए जाएँगे. इसलिए जो सवाल पक्का न पता हो, उसे छोड़ देना बेहतर है.
UPPSC Exam Centre: 75 ज़िलों में कहाँ पड़ेगा आपका Centre
यह परीक्षा पूरे Uttar Pradesh के सभी 75 ज़िलों में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए Commission ने 1435 से ज़्यादा Centres बनाए हैं. ज़्यादातर Candidates को कोशिश की गई है कि उन्हें उनके Home District के आस-पास ही Centre मिल जाए.
पहले की तरह इस बार भी Centre की List तो लंबी है, लेकिन आपको सिर्फ़ अपने Admit Card पर ध्यान देना है. आपका असली Exam Centre ज़िले के अंदर कौन सा School या College है, यह जानकारी सिर्फ़ आपके Admit Card में ही मिलेगी.
Admit Card डाउनलोड करने का तरीका और Exam Hall के लिए ज़रूरी Instructions
आपका Admit Card 30 सितंबर 2025 को Release हो चुका है और यह 12 अक्टूबर 2025 तक Official Website पर उपलब्ध रहेगा. मैं यही कहूँगा कि आप जल्द से जल्द इसे Download करके Print निकाल लें.
Admit Card डाउनलोड करने के लिए सीधा Link यहाँ है:
- UPPSC की Official Website पर जाएँ: uppsc.up.nic.in
- Admit Card डाउनलोड करने वाले लिंक पर Click करें.
- अपना Registration Number और Date of Birth भरकर Submit करें.
Exam Hall के लिए कुछ ख़ास Instructions याद रखें:
- आपको Exam Centre पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना होगा.
- Exam शुरू होने से 45 मिनट पहले Gate बंद हो जाएँगे. इसके बाद किसी को भी अंदर जाने की Permission नहीं मिलेगी. इसलिए Reporting Time का ख़ास ध्यान रखें.
- Admit Card के साथ अपना एक Original Photo ID Proof (जैसे Aadhaar Card, Voter ID) और दो पासपोर्ट साइज़ Photos ज़रूर ले जाएँ. ID Proof की एक Photocopy भी अपने पास रख लें.
यह समय Revision और Practice का है. अपने Health का ध्यान रखें और परीक्षा के लिए अपनी पूरी तैयारी के साथ Centre पर पहुँचें. All The Best.

उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।
