Patna High Court का बड़ा फैसला: ANM भर्ती का रास्ता साफ़, जानें कब मिलेगी नियुक्ति | ANM Recruitment

Patna High Court ANM Recruitment Verdict: दोस्तों, जो लोग बिहार में 10,709 ANM पदों पर भर्ती का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए एक बहुत ज़रूरी खबर है. Patna High Court ने एक याचिका को खारिज कर दिया है, जिसकी वजह से इस भर्ती में हुई एक गलती सुलझ गई है. इस फ़ैसले का सीधा मतलब यह है कि अब स्वास्थ्य विभाग को नियुक्ति का रास्ता साफ़ हो गया है. यह मामला काफी दिनों से कोर्ट में था, जिसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी. अब कोर्ट ने साफ कर दिया है कि भर्ती पुरानी नियमावली (rulebook) के हिसाब से ही की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

पुराना नियम होगा लागू

 

इस भर्ती में एक बड़ा विवाद तब शुरू हुआ था, जब बिहार सरकार ने बीच में ही भर्ती के नियम बदल दिए थे. 2022 में जो विज्ञापन निकला था, उसमें कहा गया था कि सिलेक्शन ANM कोर्स में मिले नंबरों के आधार पर होगा. लेकिन, बाद में सरकार ने एक कानून ‘Bihar Technical Service Commission (Amendment) Act, 2023’ लाकर लिखित परीक्षा को आधार बनाने की बात कही. अब पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ए. एम. बद्र ने साफ़ कर दिया है कि भर्ती 2022 के पुराने विज्ञापन के हिसाब से ही होगी. यह फ़ैसला उन उम्मीदवारों के लिए झटका है जो लिखित परीक्षा की उम्मीद कर रहे थे.

 

क्या है मामला और क्यों हुई देरी?

 

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने कुल 10,709 ANM पदों पर भर्ती के लिए जुलाई 2022 में विज्ञापन जारी किया था. आवेदन भी लिए गए, लेकिन फिर कुछ उम्मीदवारों ने भर्ती के नियमों में बदलाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. इससे भर्ती अटक गई. अब पटना हाईकोर्ट ने यह मामला ख़त्म कर दिया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है. यह फैसला उन हज़ारों उम्मीदवारों के लिए बहुत अहम है, जो लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे थे.

Read More  BPSC District Statistical Officer: अपना result देखें और जानें objection process | DSO Result

 

आगे क्या होगा?

 

कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद अब सरकार उन सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी में है जो पुराने नियम के हिसाब से ANM कोर्स के नंबरों के आधार पर बनी merit list में आए हैं. यह भी ख़बर है कि स्वास्थ्य विभाग अब इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में है. उम्मीद है कि अगले एक महीने में सभी पास हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र (appointment letters) मिल जाएंगे, जिससे राज्य की healthcare व्यवस्था में काफी सुधार आएगा.