OpenAI Ads Head: ChatGPT अब विज्ञापनों से पैसे कमाएगा, क्या आप फ़्री में यूज़ कर पाएँगे? | ChatGPT Ads

OpenAI Advertising Head : आजकल AI के फील्ड में OpenAI का नाम कौन नहीं जानता. इनका बनाया हुआ ChatGPT तो बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर है. अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कंपनी ने अपने लिए एक Head of Advertising की भर्ती शुरू कर दी है. सीधे शब्दों में कहूँ तो OpenAI अब अपने प्रोडक्ट्स, खासकर ChatGPT पर, Ads दिखाने की प्लानिंग कर रही है. यह खबर उन लोगों के लिए खास है जो सोचते थे कि यह सब मुफ़्त में चलता रहेगा, और उन बिज़नेस वालों के लिए भी जो सोचते हैं कि अब उनके Products को AI के Platform पर जगह मिलेगी. यह दिखाता है कि यह बड़ी कंपनी अब Advertising से पैसे कमाने का एक नया रास्ता खोल रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ChatGPT से कमाई बढ़ाने का बड़ा Plan (Monetisation Strategy)

दरअसल, OpenAI ने साल 2025 में Subscriptions से क़रीब $12.7 Billion की कमाई की है, जो पिछले साल से तीन गुना ज़्यादा है. यह रक़म सुनकर आपको भले ही बड़ी लगे, पर कंपनी का खर्च भी बहुत ज़्यादा है. मुझे पता चला है कि कंपनी अब भी जितना कमाती है, उससे ज़्यादा खर्च कर देती है, और 2025 में $9 Billion तक का घाटा झेलने का अनुमान है. कंपनी का कुल Valuation आज $300 Billion के आसपास है, और इतने बड़े Valuation पर बने रहने के लिए Revenue बढ़ाना बहुत ज़रूरी है. इसी दबाव में आकर, Sam Altman की कंपनी ChatGPT को एक Billion-Dollar Revenue Machine बनाना चाहती है.

इसकी सबसे बड़ी वजह है यूज़र्स का हिसाब-किताब. OpenAI का दावा है कि उनके पास कुल 700 Million यूज़र्स हैं. लेकिन इसमें से सिर्फ़ 20 Million यूज़र्स ही ऐसे हैं जो पैसे देकर ‘Paid Subscription’ लेते हैं. इसका मतलब है कि 96% यूज़र्स Free में इस Platform का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतने सारे ‘Free Users’ को देखते हुए कंपनी ने सोचा है कि क्यों न अब Advertising के ज़रिए इनसे कमाई की जाए.

Read More  JKSSB Constable Physical Test: 4002 पदों के लिए Admit Card जारी, जानें पूरा process | JKSSB Constable

 

कौन संभालेंगी ये ज़िम्मेदारी और कैसे होगी कमाई?

 

इस Advertising प्लान को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी OpenAI की Head of Applications, Fidji Simo, के हाथ में है. Fidji Simo पिछले महीने ही Instacart की CEO पद से OpenAI से जुड़ी हैं.

Head of Advertising का यह नया पद कमाई के दो बड़े हिस्सों पर ध्यान देगा:

  • ‘Subscription Revenue’: मौजूदा ChatGPT Plus, Team और Enterprise जैसे प्लान से होने वाली कमाई को बढ़ाना.
  • ‘Advertising Revenue’: ChatGPT के Free Users के लिए Ads का एक नया ‘In-House Platform’ बनाना.

कंपनी की मौजूदा कमाई इन दो मुख्य तरीकों से होती है, जिसमें ‘Ads’ का हिस्सा अब तक न के बराबर था:

  • Subscription: आम लोगों और बिज़नेस के लिए ChatGPT के अलग-अलग ‘Paid’ प्लान.
  • API Usage: डेवलपर्स (Developers) जो अपने Products में OpenAI के Models (जैसे GPT-4) का इस्तेमाल करते हैं, वे हर ‘Token’ (यानी डेटा की मात्रा) के हिसाब से पेमेंट करते हैं.

 

AI खुद चलाएगा आपका Ad Campaign: क्या है ख़ासियत?

 

कंपनी सिर्फ़ Ads दिखाने तक ही नहीं रुकेगी, बल्कि इस पूरे System को AI से जोड़ने का बड़ा प्लान है. OpenAI एक ऐसा Technical Infrastructure तैयार कर रही है जो बाक़ी Ads Platforms से बिल्कुल अलग होगा.

‘Growth Paid Marketing Platform Engineer’ जैसी Technical Roles के लिए भर्तियां निकालने से यह साफ़ हो गया है कि उनका इरादा क्या है. उनके प्लान में ये ख़ास बातें शामिल हैं:

  • Autonomous Ad Management: हो सकता है कि ‘Brands’ (ब्रांड्स) सीधे ChatGPT में अपने ‘Marketing Goals’ बताएँ, और ChatGPT खुद ही उनके लिए Ads Campaign की प्लानिंग, ख़रीद (Buying), और फ़ायदा मापने (Measurement) का काम कर ले.
  • Real-Time Attribution: Ads से कितनी बिक्री या फ़ायदा हुआ, इसका एकदम सही और तेज़ हिसाब रखने के लिए Real-Time Attribution Systems बनाए जा रहे हैं.
  • Massive New Ad Platform: यह Platform उन 700 Million यूज़र्स तक Advertisers को पहुँचाएगा जो आज तक किसी Ad के दायरे में नहीं थे.
Read More  JNU PhD Admission 2025: यहाँ से डाउनलोड करें अपना viva call letter | JNU PhD

यह सब देखकर मुझे लगता है कि OpenAI सिर्फ अपनी कमाई ही नहीं बढ़ाएगी, बल्कि Digital Advertising के पूरे तरीक़े को बदल कर रख देगी. अगर आप AI के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप OpenAI की ‘Website’ देख सकते हैं.