SSC CHSL Exam Date : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी बड़ी भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक ज़रूरी नोटिस जारी किया है. यह खबर उन सभी उम्मीदवारों के लिए खास है जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं और बेसब्री से CHSL, CGL या MTS के अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं. आयोग ने बता दिया है कि उनकी कौन सी परीक्षा खत्म हो चुकी है और कौन सी परीक्षा किस वक्त होने वाली है. ज़ाहिर है, जब इतने सारे लोग इम्तहान की तैयारी कर रहे हों, तो यह जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आगे का Schedule क्या है.
CHSL Tier 1 Exam Date 2025: अब कब होगा इम्तहान?
SSC की तरफ से जो नई Notification आई है, उसमें Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (CHSL) Tier 1 की तारीखों पर अहम जानकारी दी गई है. पहले यह इम्तहान September में होना था, मगर CGL की वजह से इसे Postpone कर दिया गया था. आयोग ने अब बताया है कि सीएचएसएल Tier 1 का इम्तहान अक्तूबर 2025 के चौथे हफ़्ते (fourth week) से शुरू हो जाएगा. हाँ, यह बात ज़रूर है कि अभी तक सटीक तारीखें (exact dates) सामने नहीं आई हैं.
SSC CHSL 2025 में इस बार करीब 3131 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें LDC/JSA और DEO जैसे पद शामिल हैं. तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अब एक भी दिन बर्बाद नहीं करना चाहिए. मैं हमेशा सलाह देता हूँ कि किसी भी ताजा अपडेट के लिए आपको SSC की Official Website (https://ssc.gov.in/) को रोज़ चेक करते रहना चाहिए.
SSC CGL Tier 1: 15 दिन चला इम्तहान, क्या रहा पूरा लेखा-जोखा?
हाल ही में Combined Graduate Level (CGL) Tier 1 का इम्तहान खत्म हुआ है. यह इम्तहान 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक चला, यानी पूरे 15 दिन. इस परीक्षा के लिए 28 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने Apply किया था, लेकिन इम्तहान में सिर्फ़ 13.5 लाख उम्मीदवार ही पहुंचे.
यहाँ कुछ खास बातें हैं जो आयोग ने CGL Tier 1 के बारे में बताई हैं:
- कुल पद: SSC CGL 2025 के लिए कुल 14,582 Vacancies हैं.
- परीक्षा का पैटर्न: यह Tier 1 इम्तहान Computer Based Examination (CBE) मोड में हुआ.
- Negative Marking: इसमें हर गलत जवाब पर 0.50 अंक की कटौती (negative marking) होती है.
- तकनीकी दिक्कतें: परीक्षा के दौरान कुछ सेंटरों पर तकनीकी गड़बड़ियों (technical glitches) की शिकायतें आईं. SSC ने हर शिकायत की जाँच की और जिन उम्मीदवारों की शिकायतें सही पाई गईं, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया गया, जो 26 सितंबर तक ख़त्म हो गई.
MTS, JE और SI CPO Exam Date 2025 की तैयारी पर क्या अपडेट है?
CHSL Tier 1 के बाद लाइन में कई और अहम सरकारी इम्तहान हैं, जिनके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं. आयोग ने साफ़ कर दिया है कि इन परीक्षाओं की तारीखें भी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी.
आगामी परीक्षाओं की मौजूदा स्थिति:
परीक्षा का नाम | कुल पद (Tentative) | Exam Date का Status |
Junior Engineer (JE) 2025 | — | 27 से 31 अक्तूबर 2025 (Tentative) |
Multi Tasking Staff (MTS) 2025 | 5,464 (Havaldar समेत) | CHSL के बाद जल्द जारी होगी |
SI CPO 2025 | — | नवंबर – दिसंबर 2025 (Tentative) |
अगर आप MTS, JE या SI CPO की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह समय बहुत अहम है. क्योंकि Junior Engineer (JE) की तारीख़ें लगभग तय हैं. बाकी इम्तहान भी उसी के इर्द-गिर्द होंगे. Admit Card परीक्षा से 2-3 दिन पहले ही आता है, लेकिन City Intimation Slip आपको पहले ही मिल जाती है, जिससे आप अपने शहर की तैयारी कर सकें. मेरी सलाह यही है कि अब बिना किसी देरी के अपनी Revision और Mock Test पर पूरा ध्यान दें.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।