SSC CPO SI भर्ती 2025 शुरू: 3073 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए ऐसे करें Apply | SSC CPO Online Form

SSC CPO Sub Inspector Vacancy 2025 : नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ी और शानदार ख़बर आई है. Staff Selection Commission (SSC) ने Central Police Organisation (CPO) में Sub-Inspector (SI) की भर्ती का Official Notification जारी कर दिया है. Delhi Police और Central Armed Police Forces (CAPFs) जैसे BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB में SI के कुल 3073 पदों पर भर्ती होनी है. Graduation करने के बाद यह सबसे अच्छी सरकारी job में से एक होती है. Online Application भी कल, 26 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं. अगर आप वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो फ़ौरन apply कर दीजिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

SSC SI Recruitment 2025: ज़रूरी तारीखें और पदों का ब्यौरा

फॉर्म भरने की dates और vacancies की पूरी details यहाँ देखिए. आपको last date का इंतज़ार बिलकुल नहीं करना चाहिए. मैं जानता हूँ कि SSC की website अक्सर आख़िरी दिनों में धीमी हो जाती है.

इवेंट तारीख
Online Application शुरू 26 सितंबर 2025
Apply Online की आख़िरी तारीख़ 16 अक्टूबर 2025 (रात 11 बजे तक)
Online Fee Payment की आख़िरी तारीख़ 17 अक्टूबर 2025
Form Correction Window 24 से 26 अक्टूबर 2025
Paper-I Exam (Tentative) नवंबर – दिसंबर 2025

कुल 3073 पदों का ब्यौरा (Force-Wise)

फ़ोर्स का नाम पुरुष (Male) महिला (Female) कुल पद
CISF SI (GD) 1164 130 1294
CRPF SI (GD) 1006 23 1029
BSF SI (GD) 212 11 223
ITBP SI (GD) 198 35 233
SSB SI (GD) 71 11 82
Delhi Police SI (Executive) 142 70 212
GRAND TOTAL 2871 200+ 3073
Read More  RRB Section Controller: 368 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 33 साल तक के लोग करें अप्लाई | RRB Recruitment 2025

 

SI बनने का Process और Paper I का Pattern

 

Selection Process काफी लंबा है: Paper I (CBT) PET/PST Paper II (CBT) DME.

 

Paper I (CBT) Exam Pattern

 

जो लोग apply कर रहे हैं, उनके लिए Paper I का pattern समझना सबसे ज़रूरी है. यह Online (CBT) होगा.

विषय (Subject) No. of Questions Maximum Marks
General Intelligence & Reasoning 50 50
General Knowledge & General Awareness 50 50
Quantitative Aptitude 50 50
English Comprehension 50 50
TOTAL 200 200
  • Duration: Paper I के लिए आपको 2 घंटे मिलेंगे.
  • Negative Marking: हर ग़लत जवाब पर 0.25 marks कटेंगे.

 

Physical Standard (PST) और Salary Details

 

Paper I क्लियर करने के बाद आपकी Physical Standard और Endurance को परखा जाएगा.

 

Physical Standards (PST)

 

कैटेगरी न्यूनतम ऊँचाई (Height) छाती (Chest)
General / OBC / EWS (Male) 170 cm 80 cm (फ़ुलाव के साथ 85 cm)
Female (सभी कैटेगरी) 157 cm N/A
पहाड़ी क्षेत्रों के पुरुष (Garhwalis, Kumaonis, Gorkhas, आदि) 165 cm 80 cm (फ़ुलाव के साथ 85 cm)

 

योग्यता और सैलरी

 

  • Educational Qualification: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor’s Degree होनी चाहिए.
  • Delhi Police SI (Male) License: Physical Test के दिन LMV Driving License होना ज़रूरी है (वरना आप सिर्फ़ CAPF के लिए eligible होंगे).
  • Pay Scale: Level-6 के तहत Rs. 35,400/- से शुरू होकर Rs. 1,12,400/- तक. साथ में DA, HRA और बाकी Allowances मिलते हैं.

Online Apply करने की आख़िरी तारीख़ 16 अक्टूबर है. फ़ॉर्म भरने में कोई ग़लती मत करना और Paper I की तैयारी आज से ही शुरू कर दो. Official Notification के लिए SSC की website (https://ssc.gov.in/) ज़रूर चेक करें. आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ.

Read More  HPPSC ACF Admit Card आ गया, Exam की तारीख भी जानें | HPPSC ACF Admit Card

Leave a Comment