OPSC OCS Result 2025: ओडिशा सिविल सर्विसेज़ (Odisha Civil Services) की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए आज 26 सितंबर 2025 का दिन बहुत बड़ी खबर लाया है. ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने अपनी सिविल सर्विसेज़ परीक्षा 2023 का फाइनल Result जारी कर दिया है. करीब 398 कैंडिडेट्स (Candidates) को नियुक्ति के लिए Recommend किया गया है. जिन साथियों ने प्रीलिम्स, मेंस और फिर पर्सनैलिटी टेस्ट की लम्बी लड़ाई लड़ी थी, उनके लिए अब ये जानने का समय आ गया है कि उनका नाम लिस्ट में है या नहीं. आयोग की official website पर रिजल्ट PDF के रूप में उपलब्ध है और इसे चेक करने का पूरा तरीका भी बहुत आसान है, जिसके बारे में मैं आपको नीचे पूरी जानकारी दे रहा हूँ. यह Result उन सभी उम्मीदवारों की मेहनत और लगन का फल है.
इतना इंतज़ार आख़िर ख़त्म हुआ
हम सब जानते हैं कि सरकारी नौकरी, खासकर सिविल सर्विसेज़ की तैयारी में कितना समय और कितनी मेहनत लगती है. OPSC OCS 2023 की यह भर्ती पिछले एक साल से ज़्यादा समय से चल रही थी. इसका Main Examination अप्रैल और मई 2025 में हुआ था, जिसके बाद सितंबर 2025 में पर्सनैलिटी टेस्ट (Interview) भी हो गया. और अब, 26-09-2025 को कमीशन ने Final Result घोषित कर दिया है. यह सिर्फ एक Result नहीं है, बल्कि यह सैकड़ों उम्मीदवारों का सपना पूरा होने का एलान है. यह भर्ती ग्रुप-A (Group-A) के बड़े पदों के लिए हुई है, जिसमें सफल होने वाले अब ओडिशा की सरकारी मशीनरी का अहम हिस्सा बनेंगे.
OPSC OCS Result 2025: Top Rankers और कितने उम्मीदवार सफल हुए?
इस बार OPSC OCS 2023 परीक्षा में Priyanshu Pal ने Top किया है और Ananya Mishra को दूसरी Rank मिली है. Ananya Mishra Top 10 सफल उम्मीदवारों में अकेली महिला उम्मीदवार हैं, जो बहुत गर्व की बात है. इस भर्ती में कुल 399 Posts थीं, जिनके लिए लगभग 398 कैंडिडेट्स को Final Merit List में चुना गया है. इस संख्या में 144 महिला कैंडिडेट्स भी शामिल हैं.
चुने गए Top तीन उम्मीदवारों के नाम और Rank इस प्रकार है:
Rank | Topper का नाम (Name) |
1 | Priyanshu Pal |
2 | Ananya Mishra |
3 | Sovan Pattanaik |
OPSC OCS Final Result Download: Official Website Link और आसान तरीका
Result चेक करने का पूरा प्रोसेस बहुत ही सीधा है. अगर आप भी उन कैंडिडेट्स में से हैं जिनका इंटरव्यू हुआ है, तो अब बिना देर किए आपको अपना OPSC OCS Result देख लेना चाहिए.
इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले, आपको Odisha Public Service Commission (OPSC) की official website, यानी opsc.gov.in पर जाना होगा.
- Website के Home Page पर, आपको ‘Latest Announcements’ सेक्शन में OPSC OCS Result 2025 से जुड़ा Link ढूंढना होगा.
- Result PDF फाइल फॉर्मेट में उपलब्ध है. Link पर Click करते ही Merit List आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- PDF में आप अपना Roll Number सर्च करके अपना Qualifying Status देख सकते हैं.
अगर आप चाहें तो OPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाकर Result की पूरी लिस्ट देख सकते हैं और उसे Download भी कर सकते हैं.
OPSC OCS के बाद क्या? Document Verification की तैयारी
Final Result आने के बाद अब सफल उम्मीदवारों के लिए अगला सबसे ज़रूरी कदम Document Verification (DV) और आगे की प्रक्रिया है. Commission जल्द ही इसके लिए अलग से Schedule जारी करेगा. आपको इन ज़रूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए:
- Original Documents: अपने सभी ज़रूरी शैक्षिक प्रमाण पत्र (Educational Certificates), पहचान पत्र (ID Proof), और Caste Certificates (अगर लागू हो तो) Original Form में तैयार रखें.
- Mark Sheets: Mains और Personality Test के marksheet Result घोषणा के कुछ दिनों बाद Website पर जारी किए जाएंगे.
- Final Appointment: Document Verification सफलतापूर्वक होने के बाद ही आपको अलग-अलग Group-A और Group-B posts पर Final Appointment दिया जाएगा.
यह भर्ती कई प्रतिष्ठित (prestigious) सरकारी पदों के लिए की गई है, जिनमें कुल 399 पद शामिल थे. इन पदों में ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज़ (OAS), ओडिशा फाइनेंस सर्विसेज़ (OFS), और ओडिशा पुलिस सर्विसेज़ (OPS) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. सभी सफल उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई. आपके भविष्य के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएँ.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।