आ गया MP TET 2025 का रिजल्ट! यहाँ 150 में से 75-90 नंबर चेक करें | MP TET Result 2025

MP TET Result 2025 : टीचर बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी और अच्छी ख़बर है. मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP TET) 2025 का रिजल्ट आ चुका है. यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए हुई थी, जिसे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB), भोपाल ने करवाया है. मुझे मालूम है कि सब लोग बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे. इस इम्तिहान की ख़ास बात यह है कि इसकी मान्यता (Validity) अब आजीवन यानी Lifetime कर दी गई है. अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो आपको फ़ौरन अपना स्कोरकार्ड चेक कर लेना चाहिए. रिजल्ट देखने का तरीक़ा थोड़ा पेचीदा है, जो मैं आपको नीचे बता रहा हूँ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

MP TET Result 2025 आ गया: स्कोरकार्ड कैसे देखें? (The Crucial Login)

 

देखिए, रिजल्ट देखने के लिए आपको MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना पड़ेगा. लेकिन, इसमें सीधे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने से काम नहीं चलेगा. आपको एक ख़ास कोड भी डालना होगा.

यहाँ पर मैं आपको स्टेप-बाय-स्टेप बता रहा हूँ कि रिजल्ट कैसे चेक करना है:

  • पहला क़दम: सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाइए.
  • दूसरा क़दम: होमपेज पर ‘Result’ सेक्शन में जाकर MP TET 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • तीसरा क़दम: अब आपको अपना Application Number और Date of Birth (DD/MM/YYYY फॉर्मेट में) दर्ज करना है.
  • चौथा क़दम (सबसे ज़रूरी): आख़िर में आपको एक सीक्रेट कोड डालना पड़ेगा. यह कोड आपकी माँ के नाम के पहले 2 अक्षर (First 2 Letters of Mother’s Name) और आपके आधार नंबर के आख़िरी 4 अंक (Last 4 Digits of Aadhaar Number) को मिलाकर बनता है.
  • पाँचवाँ क़दम: ये सभी डीटेल्स भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करिए.
  • छठा क़दम: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसका प्रिंटआउट ज़रूर ले लें.
Read More  IBPS PO Prelims Result 2025: देखें कैसे चेक करें अपना स्कोर और Cut-Off | IBPS PO Result 2025

 

शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के लिए कितने नंबर ज़रूरी?

MP TET असल में एक पात्रता परीक्षा (Eligibility Test) है. इसका मतलब है कि इसे पास करने के बाद ही आप शिक्षक भर्ती की आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने के लिए हर कैटेगरी के लिए मिनिमम क्वालिफ़ाइंग मार्क्स (Minimum Qualifying Marks) तय किए गए थे.

कैटेगरी (Category) पासिंग परसेंटेज (Qualifying %) ज़रूरी नंबर (150 में से)
जनरल / अनरिजर्व्ड 60% 90
आरक्षित कैटेगरी (SC/ST/OBC/PwD, MP के निवासी) 50% 75

यह परीक्षा कुल 150 नंबर की थी. अगर आपके नंबर इस दायरे में आते हैं तो आप क्वालिफाई कर चुके हैं. ध्यान रहे, एक बार यह TET पास कर लिया तो इसकी मान्यता आजीवन (Lifetime Validity) रहेगी.

 

अब आगे क्या? (चयन प्रक्रिया और Merit List)

 

MP TET 2025 परीक्षा में लगभग 9,882 पदों के लिए 1,60,360 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इतनी बड़ी संख्या बताती है कि कॉम्पीटिशन बहुत ज़्यादा है. अब जिन उम्मीदवारों ने इस Eligibility Test को पास कर लिया है, उनके लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) का अगला चरण शुरू होगा:

  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification): क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स (Original Documents) के साथ बुलाया जाएगा.
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Exam): इसके बाद मेडिकल जाँच होगी.

याद रखें, केवल TET पास करना ही नौकरी की गारंटी नहीं है. यह सिर्फ़ एक पात्रता है. जो फाइनल सलेक्शन (Final Selection) होता है, वह सब्जेक्ट-वाइज़ और कैटेगरी-वाइज़ मेरिट लिस्ट (Merit List) के हिसाब से होता है. यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के परसेंटाइल स्कोर के आधार पर बनती है. इसीलिए आपको अब आगे की चयन परीक्षा की तैयारी में ज़ोर लगाना होगा. आप MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी हर अपडेट पर नज़र रखिए. मेरी सलाह है कि आप अपनी मार्कशीट को हमेशा सुरक्षित रखें.

Read More  MHT CET 2025 Counselling: आज आ रहा है CAP Round 3 का रिजल्ट | MHT CET Result

Leave a Comment