RRB Recruitment 2025 : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. Railway Recruitment Board (RRB) ने NTPC के 8,875 पदों पर भर्ती का एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियाँ Graduate और Undergraduate, दोनों लेवल के लिए हैं. यानी अगर आप 12वीं पास हैं या फिर ग्रेजुएट, दोनों ही तरह के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार मौका है.
किस Post के लिए कितनी Vacancy और Salary?
इस भर्ती में कुल 8,875 पद भरे जाएँगे, जिनमें से ज़्यादातर Graduate Level के लिए हैं.
Undergraduate Level Posts (12th Pass):
- Posts: Commercial cum Ticket Clerk, Accounts Clerk cum Typist, Junior Clerk cum Typist, Trains Clerk.
- Pay Level: Level 2 & 3.
- Initial Pay: ₹19,900 से ₹21,700 तक.
Graduate Level Posts (Degree Holders):
- Posts: Goods Train Manager, Station Master, Senior Clerk cum Typist, Junior Accounts Assistant cum Typist, Chief Commercial cum Ticket Supervisor.
- Pay Level: Level 5 & 6.
- Initial Pay: ₹29,200 से ₹35,400 तक.
Exam Pattern और Selection Process की जानकारी
इस भर्ती के लिए Selection Process कई Stages में होगा. इसमें दो Computer-Based Tests (CBT-1 और CBT-2) शामिल हैं.
Exam Pattern:
- CBT-1 (Screening Test): इसमें 100 सवाल होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा.
- CBT-2 (Post-specific): इसमें 120 सवाल होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा.
- दोनों CBT में हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी.
आगे का Process:
- कुछ खास पदों जैसे Junior Clerk cum Typist के लिए Typing Skill Test होगा. इसमें English के लिए 30 WPM और Hindi के लिए 25 WPM की टाइपिंग स्पीड चाहिए.
- Station Master और Traffic Assistant के लिए Computer Based Aptitude Test (CBAT) होगा.
ज़रूरी Qualification और Application का तरीक़ा
- शैक्षणिक योग्यता:
- Graduate Posts के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation की डिग्री.
- Undergraduate Posts के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (10+2).
- आयु सीमा:
- Undergraduate Posts: 18 से 30 साल.
- Graduate Posts: 18 से 33 साल.
- SC/ST, OBC, PwBD, Ex-Servicemen के लिए सरकारी नियमों के हिसाब से छूट मिलेगी.
- Application Fees:
- General, OBC, EWS: ₹500
- SC, ST, PwBD, महिला: ₹250
उम्मीद है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर 2025 में शुरू होगी. मुझे लगता है कि जो उम्मीदवार रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं, उन्हें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर इस भर्ती से जुड़ी और जानकारी पा सकते हैं.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।