Allahabad University PhD Admission : जो लोग PhD करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर है. Allahabad University ने PhD में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार एडमिशन का तरीक़ा बदल गया है. यह पहली बार है जब एडमिशन में UGC NET के स्कोर को अहमियत दी जा रही है. अब तक एडमिशन Combined Research Entrance Test (CRET) के ज़रिए होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. यह उन सभी छात्रों के लिए एक बड़ा मौका है जो अपनी Research को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
Admission Process में हुआ बड़ा बदलाव
इस बार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी PhD में दाखिला मेरिट के आधार पर ले रही है. यह एक नया तरीका है, जिससे उम्मीदवारों को उनके Academic और Research Aptitude के हिसाब से परखा जाएगा.
Selection Process कुछ इस तरह होगा:
- UGC NET Score: इसके लिए 70 marks रखे गए हैं, जो आपके UGC NET के स्कोर पर निर्भर करेंगे.
- Academic Performance: आपकी पिछली पढ़ाई (Graduation, Post-Graduation) के नंबरों के लिए 20 marks दिए जाएँगे.
- Research Aptitude Test: इस टेस्ट के लिए 30 marks रखे गए हैं, जिसमें इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन, ग्रुप डिस्कशन या कोई और appraisal शामिल हो सकता है.
इन सभी को मिलाकर 120 marks के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी.
कितने पद हैं और कब तक करें Apply?
इस साल PhD एडमिशन के लिए कुल 873 सीटें हैं. इनमें से 534 सीटें University Campus में हैं और 339 सीटें Affiliated Colleges में हैं. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका है जो PhD करना चाहते हैं.
- Registration शुरू: 25 सितंबर 2025
- Registration की आखिरी तारीख: 22 अक्टूबर 2025
मेरा मानना है कि जो लोग इस बार UGC NET क्वालीफाई कर चुके हैं, उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है.
Application Fees और ज़रूरी Documents
आवेदन करते समय, आपको अपनी कैटेगरी के हिसाब से fees जमा करनी होगी.
Application Fees:
कैटेगरी | Fees |
General / EWS / OBC | ₹600 |
SC / ST / PwD | ₹300 |
यह फीस आपको ऑनलाइन ही जमा करनी होगी. जब आप आवेदन करें, तो आपको अपने सभी ज़रूरी Documents जैसे डिग्री, मार्कशीट और Caste Certificate को अपलोड करना होगा. मुझे लगता है कि इस नए तरीक़े से योग्य और होशियार उम्मीदवारों को सही मौका मिल पाएगा. अगर आप भी PhD करना चाहते हैं, तो बिना देरी किए University की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।