BEL Trainee Engineer भर्ती: 610 पदों पर मौका, जानें योग्यता और Salary | BEL Trainee Engineer

BEL Trainee Engineer Recruitment : Bharat Electronics Limited (BEL) में नौकरी की तलाश कर रहे engineering graduates के लिए एक बहुत अच्छा मौका आया है. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली इस Navratna कंपनी ने Trainee Engineer के 610 पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद Electronics, Mechanical, Computer Science और Electrical जैसे disciplines के लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

BEL में कितने पद और कहाँ-कहाँ हैं?

यह भर्ती पूरी तरह से Contractual Basis पर है.

  • कुल पद: 610
  • जगह: 488 पद Bengaluru complex के लिए हैं और 122 पद भारत में दूसरी जगहों के लिए हैं.

 

ज़रूरी Qualification और Age Limit क्या है?

 

इस पोस्ट के लिए कुछ खास योग्यताएँ और शर्तें रखी गई हैं, जिन्हें पूरा करना बहुत ज़रूरी है.

  • शैक्षणिक योग्यता:
    • आपके पास संबंधित discipline में B.E., B.Tech या B.Sc (4-year course) की डिग्री होनी चाहिए.
  • आयु सीमा:
    • General और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 28 साल है.
    • OBC उम्मीदवारों के लिए 3 साल और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट है.
    • PwBD उम्मीदवारों को 10 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

 

Selection Process, Exam Date और Salary

 

इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन एक Written Test और Document Verification के आधार पर होगा.

  • Written Exam: यह परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर 2025 को होगी.
  • Syllabus: इसमें 85 सवाल होंगे, जो Technical और General Aptitude से जुड़े होंगे.
  • Negative Marking: हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिए जाएँगे.
  • Exam Duration: परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी.

Salary Details:

Trainee Engineer के लिए सैलरी की जानकारी इस तरह है:

Read More  SSC ने जारी की Assistant Teacher Answer Key, ऐसे करें Download और दर्ज करें Objection | Answer Key Download
साल Monthly Salary
पहला साल ₹30,000
दूसरा साल ₹35,000
तीसरा साल ₹40,000

Application Fees:

  • UR, EWS और OBC कैटेगरी के लिए: ₹177/- (इसमें GST भी शामिल है).
  • SC/ST और PwBD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है.

आप इस भर्ती के लिए 7 अक्टूबर 2025 तक BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर Online Apply कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मौका है, क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी electronics company में से एक है.