CBSE Board Exams 2026: 10वीं-12वीं की Datesheet हुई जारी, जानें पूरी जानकारी | CBSE Datesheet 2026

CBSE Board Exams Datesheet: CBSE Board के 10th और 12th के students के लिए एक बड़ी खबर है. Central Board of Secondary Education (CBSE) ने 2026 में होने वाली Board Examinations की tentative datesheet जारी कर दी है. बहुत से students और उनके parents को इसका इंतजार था. मैं जानता हूँ कि exam dates को लेकर हमेशा एक tension रहती है, लेकिन अब आपके पास तैयारी करने के लिए पूरा और साफ-साफ plan है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

CBSE Board Exams Datesheet 2026: कब से शुरू होंगे Exam?

जो tentative datesheet आई है, उसके हिसाब से 10th और 12th दोनों classes के exam 17 February 2026 से शुरू होंगे और 15 July 2026 तक चलेंगे. इस दौरान main exams के अलावा, 12th के sports exams, 10th के second board exams और 12th के supplementary exams भी होंगे.

पूरे देश और विदेश के 26 देशों से लगभग 45 लाख students इन exams में बैठने वाले हैं. Exams का timing सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा. आप official datesheet cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

 

Class 10th के लिए दो Board Exams का मौका और Dates

 

इस बार CBSE ने Class 10th के students को एक बड़ा फायदा दिया है. 2026 से 10th के लिए साल में दो Board Exams होंगे और दोनों में से जिस exam में आपके marks ज्यादा होंगे, उसी को final marks माना जाएगा.

  • पहला Exam: 17 February से 9 March 2026 तक होगा.
  • दूसरा Exam: 15 May से 1 June 2026 तक चलेगा.

ये फैसला students पर से exam का stress कम करने के लिए लिया गया है. Class 12th के लिए यह सुविधा नहीं है, उनके exam एक ही बार होंगे.

Read More  IBPS Clerk PET Admit Card 2025 हुआ जारी, ऐसे करें Download | IBPS Clerk PET Admit Card

 

Main Subjects की Dates और Details

 

Datesheet में कुछ main subjects की तारीखें भी बताई गई हैं, ताकि students अपनी तैयारी को plan कर सकें.

Class 10th के लिए:

  • Mathematics: 17 February 2026
  • English: 21 February 2026
  • Science: 25 February 2026
  • Social Science: 1 March 2026

Class 12th के लिए:

  • Biotechnology, Entrepreneurship: 17 February 2026
  • Physical Education: 18 February 2026
  • Physics: 20 February 2026
  • Chemistry: 28 February 2026
  • Mathematics: 1 March 2026
  • English Core: 3 March 2026

CBSE ने ये tentative datesheet इसलिए जल्दी जारी की है ताकि students, teachers और parents सब मिलकर सही से plan कर सकें. Final datesheet schools से students की final list मिलने के बाद जारी की जाएगी. मुझे लगता है कि यह कदम बहुत अच्छा है, क्योंकि इससे students को बेहतर तैयारी का समय मिलेगा.

 

Leave a Comment