IBPS Clerk PET Admit Card 2025 हुआ जारी, ऐसे करें Download | IBPS Clerk PET Admit Card

IBPS Clerk PET Admit Card: IBPS Clerk की तैयारी करने वाले सभी नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. जो लोग IBPS Clerk का Pre-Examination Training (PET) देने वाले हैं, उनका Admit Card आ गया है. ये PET उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने फॉर्म भरते वक्त इसकी सुविधा लेने का ऑप्शन चुना था. अक्सर यह ट्रेनिंग SC, ST, OBC और minority communities के उम्मीदवारों को दी जाती है, ताकि वो exam के pattern और सवालों को बेहतर तरीके से समझ सकें. तो, अब देर किस बात की, अपना Admit Card download कर लीजिए और तैयारी में लग जाइए. मैं यही कहूँगा कि यह एक बड़ा मौका है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IBPS Clerk PET Admit Card 2025 Download Link और ज़रूरी Dates

 

IBPS Clerk PET का Admit Card download करना बहुत आसान है. आपको बस IBPS की official website, ibps.in, पर जाना है. वहां होमपेज पर आपको ‘Common Recruitment Process For Recruitment of Customer Service Associate in Participating Banks (CRP CSA-XV)’ का एक लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Registration Number या Roll Number और Date of Birth डालना होगा. फिर एक captcha कोड आएगा, उसे भरते ही आपका Admit Card screen पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करके इसका एक printout जरूर निकाल लें. याद रहे, Admit Card post से नहीं भेजा जाएगा, सिर्फ online ही मिलेगा. ये प्री-एग्जाम ट्रेनिंग 23 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक चलेगी.

 

IBPS Clerk Exam Pattern 2025: Prelims और Mains की तैयारी

 

उम्मीदवारों को Prelims और Mains, दोनों exams पास करने होंगे. दोनों में ही negative marking होती है, इसलिए सोच-समझकर ही जवाब दें.

Read More  रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल आंसर की 2025 जारी, यहां देखें पूरा हल | RRB NTPC Answer Key

Preliminary Exam:

  • English Language: 30 सवाल (30 marks)
  • Numerical Ability: 35 सवाल (35 marks)
  • Reasoning Ability: 35 सवाल (35 marks)

कुल मिलाकर 100 सवाल होंगे और इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा.

Main Exam:

  • General/Financial Awareness: 50 सवाल (50 marks)
  • General English: 40 सवाल (40 marks)
  • Reasoning Ability and Computer Aptitude: 50 सवाल (60 marks)
  • Quantitative Aptitude: 50 सवाल (50 marks)

इस exam में 190 सवाल होंगे और 200 marks के लिए 160 मिनट मिलेंगे.

 

कुल Vacancy और Participating Banks की List

 

इस बार IBPS Clerk के लिए कुल 10,696 पदों पर भर्ती हो रही है. यह एक बहुत बड़ी भर्ती है, जो देश के 11 अलग-अलग public sector banks में Clerical Cadre के लिए की जा रही है. Clerk के पद का नाम बदलकर Customer Service Associate (CSA) कर दिया गया है.

ये 11 Banks इस भर्ती में शामिल हैं:

  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • Punjab National Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank of India

 

एग्जाम की कुछ ज़रूरी बातें

 

PET के बाद, असली Prelims Exam भी जल्दी ही होने वाला है. IBPS Clerk 2025 का Prelims Exam October महीने की 4, 5, और 11 तारीख को होगा, और Mains exam 29 November 2025 को है. आपका exam किस दिन है, ये आपके Admit Card पर लिखा होगा. इसलिए इसे ध्यान से देखें. Exam hall में जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. Admit Card के साथ-साथ एक valid ID proof जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर साथ लेकर जाएं. इसके अलावा, एक passport-size photo भी साथ रखें. इन documents के बिना आपको exam hall में entry नहीं मिलेगी.

Read More  RRB JE भर्ती 2025: 2570 posts के लिए notification जारी, जानें पूरी details | RRB JE 2025

 

Leave a Comment